Plant Vastu Tips: घर की इस दिशा में बैंबू प्लांट लगाते ही होने लगेगी पैसों की बारिश, रंक भी बन जाता है राजा
Bamboo Plant Right Direction: ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें घर में लगना वास्तु शास्त्र के अनुसार लकी माना गया है. इन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
![Plant Vastu Tips: घर की इस दिशा में बैंबू प्लांट लगाते ही होने लगेगी पैसों की बारिश, रंक भी बन जाता है राजा plant vastu tips bamboo vastu tips for home and office know plant right direction Plant Vastu Tips: घर की इस दिशा में बैंबू प्लांट लगाते ही होने लगेगी पैसों की बारिश, रंक भी बन जाता है राजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/35260dbdea3fe9e480d9760c6fc73a9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bamboo Plant Right Direction: ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें घर में लगना वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार लकी माना गया है. इन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कई पौधे धन प्राप्ति के लिए भी अच्छे माने जाते हैं. इन्हीं में से एक पौधा है बांस का पौधा. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बांस के पौधे को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. जानकारों का मानना है कि बांस के पौधे को घर में लगाने से परिवार में खुशहाली और संपन्नता आती है. आइए जानते हैं घर में बांस का पौधा किस दिशा में लगाना शुभ होता है.
धन का आगमन होता है
वास्तु के जानकारों के अनुसार बांस का पौधा उन घरों में लगाने की सलाह दी जाती है जहां पर वास्तु दोष होता है. मान्यता है कि बांस का पौधा वातावरण को शुद्ध करके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. कहते हैं कि पूरब दिशा में लगाने से घर में सुख-शांति और आर्थिक संपन्नता बनी रहती है. इसके साथ ही, इसे ड्राइंग रूम, लिविंग रूम या उस स्थान पर भी लगाया जा सकता है जहां घर के लोग उठते-बैठते हों. इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है.
सांप का घर में आ जाना होता है शुभ या अशुभ, जानें क्या होता है इसका आर्थिक स्थिति पर असर
यहां लगाएं बांस का पौधा
बांस का पौधा लगाने से पहले जान ले कि घर की तिस जगह पर उसे लगाना उत्तम रहता है. घर की ऐसी जगह जहां धूप ना आती हो बांस का पौधा लगाया जा सकता है. धूप में रखने से ये पौधा खराब हो सकता है. और इसका असर घर-परिवार की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.
ऐसा होना चाहिए बांस का पौधा
मान्यता है कि बांस का पौधा वासु शोधक के रूप में भी कार्य करता है. वायु प्रदूषण कम करने में भी बांस का पौधा सहयक है. ऐसे में 2-3 फीट की ऊंचाई तक बढ़ने वाला बांस का पौधा लगाना ही उचित रहता है.
ऑफिस में भी लगाना है लाभकारी
वास्तु अनुसार सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी बांस का पौधा लगया जा सकता है. इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. ऑफिस में बांस का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि समय-समय पर इसे पानी देते रहें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)