PM Modi Meditation: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण की वोटिंग शुक्रवार 1 जून 2024 को होगी और 4 जून को रिजल्ट (Lok Sabha Election 2024 Result) घोषित किए जाएंगे.


ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल की आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेंगे.




जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम से 1 जून तक शाम तक मंडपम के उसी स्थान पर ध्यान लगाएंगे जहां स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने ध्यान किया था. प्रधानमंत्री पूरे 45 घंटे का ध्यान लगाएंगे. आइये जानते हैं इस स्थान का आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व.


कहां जा रहे हैं प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए जहां जा रहे हैं, वह भारत के दक्षिणी छोर पर है. साथ ही इस स्थान पर भारत की पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती है. यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है.


ध्यान लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने क्यों चुनी यह शिला (PM Narendra Modi Meditation at Vivekananda Rock)


2019 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ का दौरा किया था. इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री ने शिवाजी प्रतापगढ़ का दौरा किया. फिलहाल प्रधानमंत्री कन्याकुमारी जाएंगे और रॉक मेमोरियल (Rock Memorial) पर ध्यान लगाएंगे.


प्रधानमंत्री जिस शिला पर ध्यान लगाएंगे, उसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. विवेकानंद के जीवन पर इस शिला का बहुत प्रभाव पड़ा. धार्मिक मान्यता और पवित्र ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भी शिवजी के ध्यान करने के लिए इसी स्थान को चुना था.  


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री ने ध्यान लगाने के लिए इस शिला को इसलिए चुना क्योंकि देशाटन की यात्रा के बाद विवेकानंद यहीं पहुंचे थे और एक महीने ध्यान लगाने के बाद उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था.


पीएम मोदी का शेड्यूल


सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) जाएंगे और फिर कन्याकुमारी (Kanyakumari) पहुंचेंगे. शाम में सूर्यास्त के बाद पीएम मोदी 45 घंटे के ध्यान की शुरुआत करेंगे.


ये भी पढ़ें: Vivekananda Rock Memorial: विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहां है और ये क्यों चर्चा में है, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.