Poila Baisakh 2024 Wishes: भारत के विभिन्न राज्यों और समुदायों में लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार नए साल का जश्न मनाते हैं. बंगाली समुदाय के लोग बांग्ला कैलेंडर के अनुसार बैसाख महीने की पहली तिथि या पोइला बोइसाख को बंगाली नए साल के रूप में मनाते हैं.


बंगालियों के लिए पोइला बोइसाख नववर्ष का प्रतीक है. हर साल पोइला बोइसाख 14 या 15 अप्रैल के दिन होता है. इस साल बंगाली नया साल 14 अप्रैल को है. इस विशेष दिन पर लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, घर पर लक्ष्मी-गणेश का पूजन होता है, घर की साज-सजावट की जाती है, तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है. लोग नए साल के उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं.


पोइला बोइसाख पर बंगाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कहकर नए वर्ष की शुभकामना भी देते हैं. अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार या मित्र को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर नूतन बंगली वर्ष की शुभकामना दे सकते हैं.  


पोइला बोइसाख शुभकामना संदेश (Poila Baisakh 2024 Wishes in Hindi)


सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता
मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,
इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,
हैप्पी बंगाली नया साल 2024...




नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
Happy Bengali New Year 2024




हम दुआ करते हैं
यह नया साल आपकी ..
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
Happy Bengali New Year 2024



सूरज की तरह चमकें,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी मिठास,
इस पोइला बैसाख है यही आस,
हैप्पी पोइला बैसाख.




गुल को गुलशन मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक..



खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy Bengali New Year 2024



ये भी पढ़ें: Poila Baisakh 2024: बंगाली नववर्ष 14 अप्रैल को, इस दिन 'शुभो नोबो बोरसो' क्यों कहते हैं लोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.