(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pradosh Vrat Katha : इस कथा को पढ़ने और सुनने के बाद ही मिलेगा प्रदोष व्रत का फल
Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है. मान्यता है कि विधि-विधान से प्रदोष व्रत को करने पर न सिर्फ महादेव बल्कि माता पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Pradosh Vrat Katha : पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास का प्रदोष व्रत 12 जून, रविवार को पड़ रहा है. इस दिन भगवान शिव और सूर्य देव की उपासना करने से दोनों देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई आराधना से हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जीवन से जुड़े सभी दु:ख, बाधाओं और कष्टों को दूर और मनोकामनाओं को पूरा करने वाले प्रदोष व्रत प्रदोष व्रत की कथा के बारे में.
प्रदोष व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, एक गांव में गरीब ब्राह्मण परिवार रहता था. उस ब्रह्मण की पत्नी प्रदोष व्रत विधिपूर्वक करती थी. एक दिन उस बेटा गांव से कहीं बाहर जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ चोरों ने उसे घेर लिया. चोरों ने उसकी पोटली छीन ली और उससे अपने घर के गुप्त धन के बारे में बताने को कहा. बालक ने कहा कि पोटली में रोटी के अलावा कुछ नहीं है और उसका परिवार बहुत ही गरीब है, उसके घर में कोई गुप्त धन नहीं है.चोरों ने उसे छोड़ दिया और आगे बढ़ गए.
वह बालक नगर में एक बरगद के पेड़ के नीचे छाए में सो गया. तभी राजा के सिपाही चोरों को खोजते हुए वहां आए और उस बालक को ही चोर समझ कर ले जाकर जेल में बंद कर दिया.सूर्यास्त के बाद भी जब बालक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां परेशान हो गई. उस दिन वह प्रदोष व्रत का पालन कर रही थी. बालक की मां ने शिव पूजा के समय भोलेनाथ से प्रार्थना की कि उसका पुत्र कुशल हो, उसकी रक्षा करें. भगवान शिव ने उस मां की पुकार सुन ली. फिर शिव जी ने राजा को स्वप्न में बालक को जेल से मुक्त करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि वह बालक निर्दोष है, उसे बंदी बनाकर रखोगे, तो तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा.
अगले दिन सुबह राजा ने उस बालक को रिहा करने का आदेश दिया. बालक राजदरबार में आया और उसने पूरी घटना राजा को बताई. इस पर राजा ने उसे माता पिता को दरबार में बुलाया. ब्रह्माण परिवार दरबार में बुलाए जाने के आदेश डरा हुआ था. जैसे-तैसे वे राजा के दरबार में गए। राजा ने कहा कि आपका पुत्र निर्दोष है, उसे मुक्त कर दिया गया है. राजा ने ब्राह्मण परिवार की जीविका के लिए पांच गांव दान कर दिए.भगवान शिव की कृपा से वह ब्राह्मण परिवार सुखीपूर्वक जीवन व्यतीत करने लगा. इस प्रकार से प्रदोष व्रत की महिमा का बखान किया गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :- Mantra Jaap Niyam: मंत्र जाप करते समय भूलकर भी ना करें गलतियां
Tips For Rahu Ketu Upay: बचना है राहु-केतु के बुरे प्रभाव से, तो किचन में इन दो बर्तनों को रखें सही