Bhaum Pradosh Vrat 2021: हर माह की त्रयोदशी तिथि भगवान शिव (Bhagwan Shiv Triyodashi Tithi Pradosh Vrat 2021) को समर्पित होती है. इस दिन शिव भक्त प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रख भगवान को प्रसन्न करते हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Kartik Mass Krishna Paksha Tithi) को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस बार 2 नवंबर 2021, मंगलवार के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat on Tuesday 2021) पड़ रहा है. मंगलवार होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2021) कहेंगे. मंगल ग्रह का ही एक नाम भौम है. मान्यता है कि ये व्रत हर तरह के कर्ज से छुटकारा (Relief From All debt) दिलाता है. अगर कोई व्यक्ति कर्ज से मुक्ति पाना चाहता है, तो उसे भौम प्रदोष व्रत नियमों अनुसार रखने से लाभ होगा. भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ-साथ भगवान हनुमान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 


मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा (Bhagwan Shiv Puja) अर्चना विधि-पूर्वक और नियम बद्ध होकर करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. सारे कष्टों से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रखने से पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2021) कर्ज से मुक्ति के लिए 21 चमत्कारी नाम लेने से व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिलता है. साथ ही, जीवन में आर्थिक तंगी का भी सामना नहीं करना पड़ता. 


पौराणिक शास्त्रों में मंगल के स्वभाव को उजागर करने वाले मंगलकारी 21 नामों का उल्लेख किया गया है. अगर भौम प्रदोष तिथि के दिन पूजन करते समय इन 21 नामों को पढ़ा जाए, तो अवश्य लाभ होता है. इतना ही नहीं, व्रत के साथ मंगल प्रदोष की कथा भी जरूर करें.


भौम प्रदोष व्रत के दौरान पढ़ें ये मंगलकारी 21 नाम-


1. मंगल,
2. भूमिपुत्र,
3. ऋणहर्ता,
4. धनप्रदा,
5. स्थिरासन,
6. महाकाय,
7. सर्वकामार्थ साधक,
8. लोहित,
9. लोहिताक्ष,
10. सामगानंकृपाकर,
11. धरात्मज,
12. कुंजा,
13. भूमिजा,
14. भूमिनंदन,
15. अंगारक,
16. भौम,
17. यम,
18. सर्वरोगहारक,
19. वृष्टिकर्ता,
20. पापहर्ता,
21. सर्वकामफलदाता. 


मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत के दौरान ये  मंगलवार के दिन ये मंगलकारी 21 नामों पढ़ने भर से ही कर्ज से मुक्ति मिलती है. और व्यक्ति तनाव से बाहर आता है. मंगलवार का भौम प्रदोष व्रत बहुत सहायक सिद्ध होता है. 


Pradosh Vrat 2021: कब है कार्तिक मास का पहला प्रदोष व्रत? जानें प्रदोश व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं


Bhaum Pradosh Vrat 2021: 2 नवंबर को है कार्तिक मास का पहला प्रदोष व्रत, इस विधि से करें पूजा तो भगवान शिव की मिलेगी कृपा