(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pradosh December 2021 Date: मार्गशीर्ष माह का दूसरा गुरु प्रदोष व्रत कब है? जानें तिथि, शिव पूजा मुहूर्त और महत्व
Pradosh Vrat December 2021: पंचाग में हर माह दो प्रदोष व्रत आते हैं. कृष्ण पक्ष में और शुक्ल मक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. ये त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है.
Pradosh Vrat December 2021: पंचाग में हर माह दो प्रदोष व्रत आते हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल मक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान के साथ भोलेशंकर और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. हर माह की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 16 दिसंबर, गुरुवार के दिन पड़ रहा है. गुरुवार होने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा. आइए जानते हैं दिसंबर में प्रदोष व्रत कब है, मुहूर्त और महत्व के बारे में.
प्रदोष व्रत 2021 तिथि (Pradosh Vrat 2021)
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 15 दिसंबर दिन बुधवार को देर रात 02 बजकर 01 मिनट से होगी. तिथि का समापन 17 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रात: 04 बजकर 40 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत के लिए पूजा का मुहूर्त 16 दिसंबर दिन गुरुवार को प्राप्त हो रहा है. बता दें कि प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है.
प्रदोष व्रत 2021 पूजा मुहूर्त (Pradosh Vrat 2021 Puja Muhurat)
प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा प्रदोष काल में की जाती है. प्रदोष काल वो समय होता है, जब दोनों समय मिलते हैं. 16 दिसंबर के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट का है. इस दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. बता दें कि प्रदोष व्रत के लिए पूजा मुहूर्त 02 घंटे 44 मिनट का है.
प्रदोष व्रत का महत्व (Pradosh Vrat Significance)
कहते हैं कि गुरु प्रदोष व्रत रखने से शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है. गुरु प्रदोष व्रत मुख्यत: महिलाएं रखती हैं. वहीं, कहते हैं कि शनि प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को उत्तम संतान की प्राप्ति होती है. प्रदोष व्रत के दिन किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए मंत्र जाप भी किया जा सकता है. कहते हैं कि भगवान शिव भक्तों की भक्ती से प्रसन्न होकर भक्तों के दुख दूर करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology Tips: राशि के अनुसार ही करें धातु के बर्तनों का उपयोग, सेहत के लिए होता है लाभकारी, जानें
Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा होती है लाभदायी, इन चीजों को रखने से होती है धन-संपदा में वृद्धि