Pradosh Vrat and Masik Shivratri in December 2022:  साल के अंतिम महीने और हिंदू कैलेंडर के 10 वें महीने पौष में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत व पूजन एक ही दिन किया जाएगा. पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि और मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है. प्रदोष व्रत और शिवरात्रि दोनों ही भगवान शिवजी को समर्पित है. इस बार दिसंबर 2022 में पौष माह में कुछ विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे कि प्रदोष व्रत और शिवरात्रि एक ही तिथि को मनाई जाएगी. जानते हैं प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि की तिथि,संयोग और पूजा मुहूर्त के बारे में.


प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि तिथि (Pradosh Vrat and Masik Shivratri Date Muhurat 2022)



  • प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों पर्व बुधवार 21 दिसंबर 2022 को मनाया जाएगा.

  • पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 21 दिसंबर रात्रि 12:45 से

  • पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि समाप्ति- 21 दिसंबर रात्रि 10:16 पर

  • पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 21 दिसंबर रात्रि 10:16 से

  • पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्ति- 22 दिसंबर संध्या 07:13 तक

  • ऐसे में उदयातिथि के अनुसार प्रदोष व्रत और निशिता मुहूर्त के अनुसार मासिक शिवरात्रि दोनों पर्व 21 दिसंबर को मान्य होगा.


इस उत्तम संयोग में होगी प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि पूजा


प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के दिन यानी 21 दिसंबर 2022 के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बनेंगे. खास बात यह है कि ये दोनों ही योग एक ही समय में होंगे. 21 दिसंबर सुबह 08:33 से लेकर अगले दिन 22 दिसंबर सुबह 06:33 तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रहेगा. इन दोनों ही योग में पूजा करना उत्तम होता है. मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए पूजा या किसी भी कार्य का दोगुना फल मिलता है और अमृत सिद्धि योग में किए पूजा व व्रत से अमृत के समान फल की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें: Daan Niyam: इन चीजों का दान बना सकता है आपको कंगाल, दान करने से पहले जान लें नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.