Premanand Ji Maharaj Vachan: प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और विचारक हैं जो जीवन का सच्चा अर्थ समझाते और बताते हैं. प्रेमानंद जी के अनमोल विचार जीवन को सुधारने और संतुलन बनाएं रखने में मार्गदर्शन करते हैं.


प्रेमानंद जी महाराज जी का मानना है कि अगर हम भगवान से जुड़ जाएंगे तो हमारी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी. चित अगर भगवान से जुड़ा हो दुख में भी बढ़िया अनुभव होता है क्योंकि हम भगवान से जुड़े हैं. अगर आप भगवान से जुड़े हैं तो रोज की दिनचर्या सही चलेगी और कष्ट के दिन आराम से कट जाएंगे. अगर आप भगवान की शरण में होंगे तो ना मरने की चिंता होगी ना ही शरीर की चिंता होगी.


हर व्यवहार, हर काम यहां तक की आपके भविष्य की तैयारी भगवान ने पहले से कर रखी है और साथ ही भगवान की शरण में गए हुए लोगों का हद्वय हमेशा आनंदित रहता है. जिस दिन मरेंगे तो अपने प्रभु के पास जाएंगे. इसीलिए  बड़े से बड़े दुख को हम भगवान के सानिध्य से काट सकते हैं. भगवान के सानिध्य का अर्थ है भगवान के स्मरण, नाम जप और कीर्तिन करते रहेंगे तो आपको दुख का अनुभव नहीं होगा. यदि हम भगवान से विमुख रहेंगे तो बड़े से बड़े सुख, सुख नहीं रहेगा. जिसे आप सुख समझते हैं वो सुख नहीं है वो सुख की छाया है. आजतक किसी ने सुख को नहीं पकड़ा, हम सुखी तभी होंगे जब भगवान की शरण में जाएंगे.


भगवान के समान कोई आनंद देने वाला नहीं तो हम दुख के समय में भगवान के सानिध्य का अनुभव करें, भगवान की कृपा का अनुभव करें. यह तभी होगा जब हम भगवान का नाम जप करें, सतसंग करें, कीर्तिन करें. पवित्र बुद्धि भगवान का संयोग अनुभव करती है, अपवित्र बुद्धि संसारिक लोगों से सहयोग मांगेगी. संसारिक लोगों का सहयोग दुख देने वाला है और भगवान का सहयोग ही सुख देने वाला है.


प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि केवल भगवान के आश्रय से दुख में हम सुख पूर्वक जी सकते हैं. इसका दूसरा कोई उपाय नहीं है. भगवान के सानिध्य में रहें तो हम बड़े से बड़े दुख को पार कर लेंगे और अगर भगवान नहीं तो दुख ही दुख होगा. भगवान का सानिध्य नहीं होता तो आज इस दुनिया में हमारी दुर्दशा हो जाती. यह सब कुछ भगवान का ही दिया हुआ है.


Premanand Ji Maharaj: क्या अपनों के प्रति मोह और आसक्ति भजन मार्ग में बाधा हैं? जानें प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी