Puja Path: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ (Puja Path) का विशेष महत्व है. कहते हैं पूजा-पाठ करने से भगवान की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है. इतना ही नहीं, लोगों को मन की शांति के लिए पूजा-पाठ करने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि जो भक्त सच्चे दिल से पूजा पाठ करते हैं भगवान उन पर कोई संकट या कष्ट नहीं आने देते. साथ ही, अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भी लोग पूजा-पाठ से भगवान को प्रसन्न करते हैं. लेकिन ग्रंथों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पूजा-पाठ करते समय अगर छोटी सी भी गलती हो जाए, तो उस पूजा का फल (Puja Benefits) नहीं मिलता. पूजा करते समय लोगों को इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो ये अशुभता का कारण बन सकता है. 


पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान (Keep These Points In Mind )



1. मान्यता है कि कोई भी पूजा का शुभ आरंभ करते समय शुरुआत गणेश पूजा से ही करना चाहिए. इतना ही नहीं, गणेश पूजा के समय इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी को गलती से भी तुलसी पत्र अर्पित न करें. ऐसा करने से दोष लगता है.  


2. कहते हैं कि शिव भगवान को कभी भी केतकी का फूल अर्पित न करें. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान ने केतकी को श्राप दिया था, इसलिए भगवान शिव को यह फूल अर्पित नहीं करना चाहिए. वरना काम बिगड़े सकते हैं. 


3. भगवान की प्रतिमा को स्नान करवाते वक्त कभी भी अंगूठे का इस्तेमाल न करें बल्कि सिर्फ उंगलियों का प्रयोग करें. अंगूठे का इस्तेमाल करने से भगवान असप्रन्न होते हैं और घर में विपत्ति आती है. 


4. कहते हैं कि दीया जलाते समय उसे कभी भी जमीन पर नहीं रखें. ऐसा करने से धन हानि होती है और घर में अशुभता आती है. इतना ही नहीं, पूजा के वक्त अगरबत्ती का प्रयोग करने से बचना चाहिए. क्योंकि इसे बांस की लकड़ियों से बनाया जाता है और बांस की लकड़ियों का प्रयोग अंतिम संस्कार में किया जाता है. इसलिए पूजा में अगरबत्ती का प्रयोग करने से मना किया जाता है.  


5. रविवार के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से परहेज करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु अप्रसन्न हो जाते हैं. 


6. वास्तु के अनुसार भगवान शालिग्राम को कभी चावल अर्पित नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से दोष लगते हैं. 


7.पूजा में गंदे कपड़े पहनकर पूजा करने से घर में दरिद्रता आती है. 


8. पूजा के समय मन में पवित्र विचार रखने चाहिए. पूजा करते समय मन को दूषित करने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता. 


9. पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलों को फेंकना नहीं चाहिए. मंदिर से मिले फूल और पूजा के फूलों को पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. 


Puja Path: भगवान की साधना के लिए सही आसन पर बैठना जरूरी, जानें आसन से जुड़े नियम


Puja Path: पेड़ों पर होता है देवता का वास, जानें किस देवता के लिए कौन से पेड़ की करें पूजा