Puja Path of Trees: हमारे जीवन में वृक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वृक्ष से जहां ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, वहीं वृक्ष धरती के प्रदूषण को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आसपास वृक्ष रहने से जीवन में मानसिक संतुष्टि और संतुलन मिलता है. हिन्दू धर्म में वृक्ष में देवताओं का वास माना गया है. कुछ वृक्ष पूजा-पाठ के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण माने जाते हैं. मान्यता है कि इन वृक्षों की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये वृक्ष


तुलसी का पौधा
तुलसी के पेड़ के नीचे रोजाना घी का दीपक जलाने से घर में धन वृद्धि होती है और मां लक्ष्‍मी जी भी प्रसन्‍न रहती हैं. मान्यता है कि नियमित तुलसी पूजन से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और में घर सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अति प्रिय है.तुलसी के भोग के बगैर भगवान विष्णु की पूजा अधूरी माना जाता है.


बरगद का पेड़
बरगद को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव का प्रतीक माना जाता है. इसकी छाल में विष्णु जी ,जड़ में ब्रह्मा जी और शाखाओं में शिव जी का वास होता है. अगर आप नियमित रूप से बरगद की पूजा करते हैं, तो इससे आपके जीवन में आने वाली बाधाएं आसानी से दूर की जा सकती हैं.मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए इस वृक्ष की पूजा करना अच्छा रहता है.


शमी का पेड़
रोजाना शाम के वक्‍त घर के मंदिर में पूजा करने के बाद शमी के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होती है और व्‍यापार में तरक्‍की होती है. मान्यता है कि हर शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शन‍ि की दशा में भी राहत मिलती है.


पीपल का पेड़
हर शनिवर को पीपल के पेड़े पर दीया जलाने से शनि की दशा में लाभ मिलता है.शास्‍त्रों में बताया गया है कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है और पीपल के पेड़ की पूजा करने से हमारी प्रार्थना सीधे उन तक पहुंचती है तो इसलिए हमें उनका आशीर्वाद प्राप्‍त होता है.


केले का पेड़
केले के पेड़ की गुरुवार को पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. जो लोग गुरुवार का व्रत करते हैं और केले के पेड़ की पूजा करते हैं वो भी जल चढ़ाते हैं.कहा जाता है कि केले के पेड़ की पूजा करने से जहां बृहस्‍पति बलवान होते हैं, वहीं भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न होते हैं. 


ये भी पढ़ें :-Bhadli Navami 2022: भड़ली नवमी कब? जानें तिथि पूजा मुहूर्त और वैवाहिक महत्व


Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को, इस दिन से सभी मांगलिक कार्य होंगे बंद


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.