(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Puja Vidhi: जान लें पूजा करने की सही विधि और नियम, वरना नहीं मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल
Puja Vidhi Niyam: पूजा हमेशा विधि-विधान और पवित्रता के साथ करनी चाहिए. साथ ही पूजा के दौरान कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए. सही विधि से पूजा करने पर ही संपूर्ण फल की प्राप्ति होती है.
Puja Path Ke Niyam: हिंदू धर्म में सभी घरों में पूजा-पाठ किए जाते हैं. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, व्रत और अनुष्ठान का विशेष महत्व होता है. पूजा करना भगवान के प्रति आस्था, श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है. जब व्यक्ति भगवान की पूजा करता है तो वह सांसारिक मोह-माया को भूल आध्यात्मिक संसार में पहुंच जाता है. इससे मन को शांति और सद्भावना अहसास होता है. लेकिन पूजा का फल तभी प्राप्त होता है जब इसे सही विधि-विधान के साथ किया जाए.
हम सभी भगवान की पूजा करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी हमारी कुछ मनोकामनाएं पूर्ण नहीं होती. दरअसल यह सब पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलतियों के कारण होता है. इसलिए हमें पूजा का सपूंर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता. इतना ही गलत विधियों से की गई पूजा दुर्भाग्य का कारण बनती है. जानते हैं पूजा-पाठ के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ध्यान .
पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें
- पूजा कभी भी खड़े होकर नहीं करनी चाहिए और ना ही खाली फर्श पर बैठकर पूजा करनी चाहिए. पूजा करने से पहले फर्श पर आसन बिछाएं और आसन पर बैठकर ही पूजा करें.
- बिना सिर ढके भी पूजा नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि बिना सिर ढके पूजा करने के इसका फल प्राप्त नहीं होता है. पूजा के दौरान सिर ढकना भगवान के प्रति श्रद्धाभाव को दर्शाता है. पूजा के दौरान सिर ढकने के धार्मिक के साथ वैज्ञानिक कारण भी बताए गए हैं. इसलिए स्त्री हो या पुरुष पूजा के दौरान सिर जरूर ढकें.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा का स्थान घर के फर्श से थोड़ा ऊपर होना चाहिए. क्योंकि भगवान अतुल्य और श्रेष्ठ हैं इसलिए आप अपनी बराबरी में उनकी पूजा ना करें. पूजा के लिए भगवान को किसी चौकी में या फर्श से ऊंचे स्थान पर स्थापित करें.
- पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए. पूजा के दौरान जलाए गए घी के दीपक को बाईं ओर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Garud Puran: घर पर परिजन की मृत्यु के बाद क्यों सुनना चाहिए गरुड़ पुराण, जानिए इससे जुड़ी बातें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.