Magh Purnima 2023: माघ मास की पूर्णिमा 5 फरवरी, 2023 शुक्रवार को पड़ रही है. माघ मास की पूर्णिमा शुक्ल पक्ष की तिथि पूर्णिमा को पड़ेगी. इसे हम माघी पूर्णिमा भी कहते हैं. माघी पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है.
ऐसा माना जाता है कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना बेहद शुभ और फलदायी माना गया है. साथ ही स्नान के बाद दान करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
माघ पूर्णिमा व्रत मुहूर्त (Magh Poornima 2023 Vrat Muhurat)
फरवरी 4, 2023 को रात 9:21 पर पूर्णिमा आरम्भ
फरवरी 6, 2023 को 00:01:37 पर पूर्णिमा समाप्त
माघ पूर्णिमा का महत्व
मघा नक्षत्र के नाम से ही माघ पूर्णिमा की उत्पत्ति होती है.ऐसा माना गया है कि माघ माह में सभी देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयाग में स्नान, दान और जप करते हैं.तभी इस महिने के बहुत महानता है . कहते है इस दिन लोग अगर प्रयाग या गंगा नदी में स्नान करते है तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में ऐसा माना गया है माघ पूर्णिमा के दिन पुष्य नक्षत्र हो तो इस तिथि का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.
माघ पूर्णिमा व्रत और पूजा विधि
- माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप का विशेष बताया गया है.
- माघ पूर्णिमा के दिन प्रातः काल सुबह उठ कर गंगा नदी या किसी पावन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
- स्नान के समय सूर्य देव के मंत्र का जाप करें और सूर्य को अर्घ्य दें.
- स्नान के बाद पूरे दिन व्रत रखें.
- इस दिन भगवान मधुसूदन की पूजा करें.
- असहाय लोगों या ब्राह्मणों को भोज कराकर दान दें.
- साथ ही दान में तिल और काले तिल का दान करना बेहद जरुरी है.
तो आप भी इस दिन करें स्नान, दान पुण्य और व्रत क्योंकि माघ पूर्णिमा के दिन ही इसका विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही सूर्य भगवान का आर्शवाद जरुर लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.