Guru Pushya Nakshatra 2023: गोल्ड, बाइक, कार और प्रॉपर्टी खरीदने के साथ इन शुभ कार्यों को करने का जानें शुभ मुहूर्त
Guru Pushya Nakshatra 2023: नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र राजा माने जाते हैं. मई के अंत में गुरु पुष्य योग का संयोग भी बन रहा है. आइए जानते हैं गुरु पुष्य योग की डेट, इसमें किन चीजों की खरीदारी करें.
Guru Pushya Nakshatra 2023: शास्त्रों के अनुसार व्रतों में एकादशी और नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र राजा माने जाते हैं. गुरु, नक्षत्र स्वामी- शनि, आराध्य वृक्ष- पीपल, नक्षत्र प्राणी- बकरी तथा तत्व अग्नि हैं. ज्योतिष के अनुसार देवगुरु बृहस्पति का पुष्य नक्षत्र में आने से यह समय अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र का संयोग जिस वार के साथ होता है, इसे उसी वार के नाम से जाना जाता है. इनमें सबसे अधिक शुभ रवि पुष्य, शनि पुष्य और गुरु पुष्य नक्षत्र को माना जाता है. मई के अंत में गुरु पुष्य योग का संयोग भी बन रहा है. आइए जानते हैं गुरु पुष्य योग की डेट, इसमें किन चीजों की खरीदारी करें.
पुष्य नक्षत्र महत्व (Pushya Nakshatra Significance)
पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र का अर्थ है पोषण करने वाला और ऊर्जा, शक्ति प्रदान करने वाला बताया गया है. पुष्य नक्षत्र में किए गए शुभ कार्य, नई चीजों की खरीदारी लंबे समय तक लाभ पहुंचाती है.
गुरु पुष्य नक्षत्र 2023 डेट (Guru Pushya Nakshatra 2023 Date)
पुष्य नक्षत्र का शुभ योग हर महीने में बनता है. 25 मई 2023, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन गुरुवार होने से ये गुरु पुष्य योग कहलाएगा. गुरु पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 24 मई 2023 को दोपहर 03 बजकर 06 मिनट पर आरंभ होगा और इसकी समाप्ति 25 मई 2023 को शाम 05 बजकर 54 मिनट पर होगी. गुरुवार के पूरे दिन पुष्य योग रहने से इस दिन खरीदारी करना शुभफलदायी होगा.
पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के साथ कर सकते हैं ये शुभ काम (Pushya Nakshatra Shopping)
- पुष्य नक्षत्र पर बृहस्पति (गुरु), शनि और चंद्र का प्रभाव होता है इसलिए इस दिन सोना, चांदी, पीतल, वाहन, भूमि, भवन, बही खाता, परिधान, उपयोगी वस्तुएं खरीदना और बड़े निवेश करना अत्यंत शुभ माने जाते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और खरीदी गई वस्तु में दो गुना वृद्धि होती है.
- अगर आप किसी कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं या भवन आदि का निर्माण कराना चाहते हैं तो पुष्य नक्षत्र का दिन बहुत शुभ है. इसके अलावा पॉलिसी, इंश्योरेंस प्लान्स, म्यूचल फंड और शेयर बाजार आदि में भी धन का निवेश कर सकते हैं.
- अगर आप सोना या महंगी वस्तु नहीं खरीद सकते तो गुरु पुष्य योग में कार्यस्थल या घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख स्थापित करें. इससे हर कार्य सिद्ध होते हैं और धन लाभ मिलता है.
Shani Vakri 2023: इन 5 राशि वालों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला, सोने की तरह चमक उठेगा भाग्य
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.