Pushya Nakshatra 2023 Kab hai: सभी नक्षत्रों का राजा कहे जाने वाले पुष्य नक्षत्र का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. शुभ कार्यों और खास चीजों की खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र का दिन बहुत शुभ माना जाता है.
इस दिन रियल एस्टेट में निवेश, नए कामों की शुरुआत, वाहन, ज्वैलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलता है. जुलाई में भी पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. आइए जानते हैं जुलाई में पुष्य नक्षत्र कब है, मुहूर्त और महत्व.
जुलाई पुष्य नक्षत्र 2023 (Pushya Nakshatra 2023 Muhurat)
जुलाई में पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 18 जुलाई 2023 को सुबह 05 बजकर 11 मिनट से होगी और अगले दिन 19 जुलाई 2023 को सुबह 07 बजकर 58 मिनट पर इसका समापन होगा. 18 जुलाई, मंगलवार को खरीदारी और नए कार्य की शुरुआत करने का सबसे अच्छा दिन है.
पुष्य नक्षत्र महत्व (Pushya Nakshatra Significance)
27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है पुष्य. इस नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि रविवार और गुरुवार के पुष्य नक्षत्र का संयोग हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. इस नक्षत्र के देवता गुरू और स्वामी शनि ग्रह माने जाते हैं. इन दोनों ग्रहों के प्रभाव के कारण मांगलिक कार्य और शुभ चीजों की खरीदारी समृद्धि प्रदान करती है.
पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदें (Pushya Nakshatra Shopping)
- अभी चातुर्मास चल रहे हैं ऐसे में मांगलिक कार्यों पर रोक रहती है लेकिन पुष्य नक्षत्र ते योग में विवाह से संबंधित चीजों की खरीदारी करना शुभ रहेगा. इस नक्षत्र की धातु सोना है, ऐसे में दुल्हा-दुल्हन के लिए गोल्ड और ज्वेलरी की खरीदारी करने से वैवाहिक जीवन के दोषों में कमी आती है और सुख बढ़ता है.
- पुष्य नक्षत्र के दिन नवीन बही खाते या लेखन सामग्री को शुभ मुहूर्त में खरीदकर उन्हें अपने व्यापारिक स्थल पर स्थापित करना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है धन-दौलत में वृद्धि होती है.
- पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र का अर्थ है पोषण करने वाला और ऊर्जा, शक्ति प्रदान करने वाला बताया गया है. अगर सोना नहीं ले सकते तो पुष्य नक्षत्र में चांदी और पीतल की वस्तु घर ले आएं. इससे घर में बरकत आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की लिस्ट बहुत लंबी है, ये कहानी सुन रह जाएंगे दंग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.