Pushya Nakshatra 2024: कार, बाइक, मकान या किराए के घर में होना चाहते हैं शिफ्ट तो इस दिन बन रहा है अति शुभ योग
Pushya Nakshatra 2024: शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए पुष्य नक्षत्र को शुभ माना जाता है. इस नक्षत्र में वाहन और मकान की खरीदारी करने के साथ ही किराए के घर में शिफ्ट करने के लिए भी यह नक्षत्र अति शुभ है.
Ravi Pushya Nakshatra 2024: प्रतिदिन विभिन्न नक्षत्र (Nakshatra) और योग (Yog) का निर्माण होता है. इन योग और नक्षत्रों का प्रभाव लोगों के जीवन पर भी पड़ता है. इसलिए खास कार्यों की शुरुआत करने, मांगलिक कार्य करने और खरीदारी करने से पहले लोग शुभ योग (Subh Yog) और नक्षत्र देखे जाते हैं. क्योंकि शुभ योग-नक्षत्रों में किए गए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं और उससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कई नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को एक माना गया है. इस नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है. खासकर रवि पुष्य नक्षत्र (Ravi Pushya Nakshatra) को बहुत ही शुभ माना जाता है. बता दें कि रविवार के दिन अगर पुष्य नक्षत्र पड़े तो इसे रवि पुष्य नक्षत्र के नाम से जाना जाता है. आइये जानते हैं जून में कब है पुष्य नक्षत्र और किन कार्यों के लिए यह योग शुभ रहेगा.
पुष्य नक्षत्र 2024 तिथि, मुहूर्त और इस दिन बनने वाले योग (Pushya Nakshatra 2024 Date, Muhurat and Yog)
पंचांग के अनुसार, 09 जून 2024 को रवि पुष्य नक्षत्र है. इस नक्षत्र की शुरुआत पुनर्वसु नक्षत्र (Punarvasu Nakshatra) के खत्म होने के बाद रात 08:20 से होगी और समापन 10 जून को रात 09:40 पर होगा. खास बात यह है कि 9 जून को रवि पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि (Sarvartha Siddhi Yoga) और वृद्धि योग का भी निर्माण होगा. इन सभी नक्षत्र और योग को शुभ श्रेणी में रखा जाता है.
रवि पुष्य नक्षत्र पर कर सकते हैं ये काम
रवि पुष्य नक्षत्र पर मां लक्ष्मी (Lakshmi Ji) का प्रभाव रहता है, इसलिए इस दिन कई काम करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. खासकर लोग इस दिन आभूषण, वाहन और मकान आदि की खरीदारी करते हैं. आप भी 9 जून को बनने वाले अति शुभ योग और पुष्य नक्षत्र पर कार, बाइक या मकान की खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप किराए के घर में शिफ्ट होना चाहते हैं, किसी जरूरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं, कोई शुभ काम की शुरुआत करना चाहते हैं या पूजा-अनुष्ठान करना चाहते हैं तो भी 9 जून का दिन बहुत शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है? क्या आने वाले समय में ये दे सकता है बड़ी चुनौती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.