Pushya Nakshatra 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ नक्षत्र देखा जाता है. शुभ नक्षत्र में ही शुभ कार्यों का किया जाना अति आवश्यक होता है. खरीदारी करने से पहले भी लोग शुभ नक्षत्र देखते हैं.


वैसे तो ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं, जिनका अपना-अपना महत्व है. लेकिन खरीदारी (July 2024 Shopping Muhurat) के लिए खासकर पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस मुहूर्त में की गई खरीदारी से सुख-समृद्धि आती है. आइये जानते हैं जुलाई माह में कब है पुष्य नक्षत्र और क्या इसमें कार (Car Shopping), बाइक या मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं.


पुष्य नक्षत्र क्या है (Pushya Nakshatra 2024)


ज्योतिष (Astrology) में पुष्य नक्षत्र को आठवां नक्षत्र बताया गया है, जिसके स्वामी गुरु (Guru) हैं. अगर पुष्य नक्षत्र गुरुवार या रविवार के दिन पड़े तो इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाती है. इस नक्षत्र की आकृति तीर जैसी होती है. दृष्टि अन्धाक्ष और तारा संख्या 3 है.


पुष्य नक्षत्र जुलाई 2024 में कब (Pushya Nakshatra 2024 Date)


पंचांग (Panchang) के अनुसार, 07 जुलाई 2024 को पुष्य नक्षत्र है. इस दिन आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया तिथि रहेगी. यह रविवार का दिन रहेगा, इसलिए इसे रवि पुष्य नक्षत्र (Ravi Pushya Nakshtra) कहा जाएगा. मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र यदि रविवार के दिन पड़े तो इसमें मां लक्ष्मी (Lakshmi ji) का प्रभाव रहता है. इस नक्षत्र की शुरुआत 7 जुलाई को सुबह 04 बजकर 48 मिनट से होगी और समापन अगले दिन यानी 8 जुलाई को सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर होगा.  


पुष्य नक्षत्र में कार, बाइक और मोबाइल?


पुष्य नक्षत्र में अधिकांश शुभ कार्यों को कर सकते है. क्योंकि यह शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) में स्वीकृत है और श्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन आप मकान, नया वाहन, मोबाइल या फिर किसी भी तरह के गैजेट्स (Gadgets) की खरीदारी कर सकते हैं. कई लोग इस नक्षत्र में सोने के आभूषण खरीदते हैं या नए कार्यों की शुरुआत करते हैं. खरीदारी के साथ ही यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा, जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर या पूजा-अनुष्ठान आदि के लिए भी शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Astrology: जो युवा नशा करते हैं और माता पिता को धोखा देते हैं, उन्हें कौन से ग्रह देते हैं कठोर सजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.