Pushya Nakshtra 2023: गोल्ड, प्रॉपर्टी या वाहन खरीदना चाहते हैं तो 5 फरवरी का दिन है लकी बन रहा है, अत्यंत शुभ योग
Ravi Pushya Yoga: 5 फरवरी 2023 का दिन बेहद खास है. इस दिन रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है.जानते हैंरवि पुष्य योग का मुहूर्त और महत्व और किन चीजों की खरीदारी करें.
Ravi Pushya Yoga: इस साल 5 फरवरी 2023 का दिन बेहद खास है. इस दिन माघ महीने की पूर्णिमा है. खासबात ये है कि इस दिन रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है. खरीदारी के लिए पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र (pushya nakshatra) को सभी नक्षत्रों का राजा कहा गया है. इस नक्षत्र में खरीदी की गई कोई भी वस्तु लंबे समय तक उपयोगी रहती है तथा शुभ फल प्रदान करती है. आइए जानते हैं इस साल रवि पुष्य योग का मुहूर्त और महत्व और इस योग में किन चीजों की खरीदारी करें.
5 फरवरी 2023 को रवि पुष्य योग (Ravi Pushya Nakshtra 2023 Muhurat)
पुष्य नक्षत्र का संयोग जिस वार के साथ होता है, इसे उसी वार के नाम से जाना जाता है. इस साल 5 फरवरी 2023 को सुबह 07 बजकर 10 से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है. इसी दिन माघ पूर्णिमा होने से दुर्लभ योग बन रहा है.
रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में मांगलिक कार्य और खरीदारी करना से कोई भी वस्तु लंबे समय तक उपयोगी रहती है तथा शुभ फल प्रदान करती है. खासतौर से इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है, क्योंकि इस नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं जिसका कारक सोना है.
रवि पुष्य योग में करें ये काम (Ravi Pushya Nakshtra Significance)
- सोना-चांदी खरीदना - रवि पुष्य योग के दिन सोना, चांदी, वाहन, भूमि और संपत्ति खरीदाना बेहद शुभ फलदायी होता है. अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो पीतल की कोई वस्तु खरीदकर घर ले आएं. क्योंकि हिंदूओं में पीतल को शुद्ध और पवित्र धातु माना जाता है. इन चीजों की खरीदारी करने से वैभव की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.
- मांगलिक कार्य - पुष्य को ऋग्वेद में वृद्धिकर्ता, मंगलकर्ता, एवं आनंदकर्ता कहा गया है. रवि पुष्य नक्षत्र में शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश करना भी बेहद शुभ होता है. साथ ही अगर किसी नए व्यापार की शुरुआत करना चाहिए है तो इस दिन करना बेहद लाभदायक होगा.
- निवेश - इस नक्षत्र में मांगलिक कार्य और निवेश से जुड़े कार्य करने पर हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती.रवि पुष्य नक्षत्र में सूर्य देवता का पूजन और उनके मंत्रों का जाप करने से आरोग्य का वरदान मिलता है और मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. व्यक्ति यश-कीर्ति पाता है. इस दिन विद्यारंभ करने से बच्चा तरक्की करता है.
- सूर्य की पूजा - इस दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मां लक्ष्मी के सामने घी से दीपक जलाने से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है. साधक को आर्थिक मोर्चे पर लाभ होता है.
Chanakya Niti: कठिन समय में इस एक चीज का कभी न छोड़े साथ, जल्द टल जाएंगे बुरे दिन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.