Putrada Ekadashi 2021: श्रावण मास में पुत्रदा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के पारण का समय
Putrada Ekadashi 2021 in August: पुत्रदा एकादशी का व्रत सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. अगस्त में एकादशी कब है? जानते हैं.
![Putrada Ekadashi 2021: श्रावण मास में पुत्रदा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के पारण का समय Putrada Ekadashi 2021 When is August Ekadashi Sawan Know Shubh Muhurta And Fasting Time Putrada Ekadashi 2021: श्रावण मास में पुत्रदा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और व्रत के पारण का समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/0cbf61c24f33fea3949b85a035039b52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Putrada Ekadashi 2021: एकादशी व्रत को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में भगवान विष्णु पाताल लोक में शयन करते हैं यानि चातुर्मास में भगवान विष्णु विश्राम करते हैं. चातुर्मास में पड़ने वाली एकादशी को विशेष महत्व प्रदान किया गया है.
एकादशी कब है? (Ekadashi August 2021 Date)
पंचांग के अनुसार आने वाली 18 अगस्त 2021, बुधवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी का पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
पुत्रदा एकादशी 2021 (Putrada Ekadashi 2021)
मान्यता के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान संबंधी परेशानियों को दूर करता है. यह व्रत संतान के लिए रखा जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत विधि पूर्वक रखने से श्रेष्ठ संतान प्राप्त होती है. इसीलिए इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.
पुत्रदा एकादशी की व्रत विधि
एकादशी की तिथि के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा करें. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन घी का दीपक जलाएं और पीले रंग की चीजों का अर्पण और भोग लगाएं. क्योंकि भगवान विष्णु का पीले वस्त्र और पीले पुष्प प्रिय हैं. इस दिन व्रत के दौरान अन्न का सेवन नहीं किया जाता है. इस दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होता है. पुत्रदा एकादशी का व्रत पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इस व्रत को रखने से घर में सुख समृद्धि आती है और भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त (Putrada Ekadashi 2021 in August)
एकादशी तिथि प्रारम्भ- 18 अगस्त 2021 को 03:20 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त- 19 अगस्त 2021 को 01:05 ए एम बजे
पुत्रदा एकादशी व्रतपारण (व्रत तोड़ने का) समय- 19 अगस्त 2021 को 06:32 ए एम से 08:29 ए एम तक.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ कब है? जानें डेट, तिथि,शुभ मुहूर्त और चंद्रमा का गोचर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)