इस्लाम धर्म (Islam) को मानने वाले मुसलमानों के लिए कुरान (Quran) में हराम को निषिद्ध बताया गया है. इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान में इस्लाम धर्म को लेकर आयतें और सूरतें दी गई हैं. जिसे दुनियाभर के मुसलमान मानते हैं. हालांकि इस्लाम धर्म में कई चीजों को हराम (Haram) बताया गया है. जिसे करने की इजाजत इस्लाम नहीं देता है. आइए जानते हैं इस्लाम धर्म में किन-किन चीजों को हराम बताया गया है.
कपड़ों को लेकर आजादी (Hijab in islam)
हर किसी को अपने पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने की छूट है. लेकिन इस्लाम धर्म (Islam Religion) में महिलाओं के लिए कपड़ों को लेकर कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. इस्लाम को मानने वाली महिलाओं को हिजाब (Hijab) पहनना जरूरी है. जो भी महिलाएं हिजाब नहीं पहनती है और शरीर के अंग को प्रदर्शित करती हैं तो इसे हराम माना जाता है. इस्लाम में आस्था रखने वाली महिलाएं शरीर को ढक कर रखती है.
शतरंज खेलना (Chess)
कुरान (Qurn) में शतरंज खेलने को लेकर भी मनाही है. शतरंज (Chess) आज के समय में काफी प्रसिद्ध खेल है. इस्लाम में इस खेल को हराम (Haram) बताया गया है. इस्लाम में इस खेल को लेकर हदीस के हवाले से बताया जाता है कि, शतरंज की उत्पत्ति मोहम्मद पैगंबर के मृत्यु के बाद हुई. इस्लाम धर्म में इसे जुआ माना जाता है. लेकिन जानकार और इस खेल के शौकीन शतरंज को जुंआ बिलकुल भी नहीं है. इन लोगों का मानना है कि यह एक स्किल बेस्ड गेम है. जिससे दिमाग की कसरत होती है.
ब्याज का लेन-देन
इस्लाम धर्म (Islam Religion) में ब्याज लेना और देना दोनों ही हराम का काम होता है. इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए ये एक ऐसा गुनाह है कि मानो किसी व्यक्ति ने अपनी मां के साथ 36 बार बलात्कार किया हो तो भी सूद पर पैसे लेने- देना के गुनाह से कम है.
इसके अलावा कुछ प्रमुख हराम चीजें निम्नलिखित हैं-
हर किसी को अपने पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने की छूट है. लेकिन इस्लाम धर्म (Islam Religion) में महिलाओं के लिए कपड़ों को लेकर कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. इस्लाम को मानने वाली महिलाओं को हिजाब (Hijab) पहनना जरूरी है. जो भी महिलाएं हिजाब नहीं पहनती है और शरीर के अंग को प्रदर्शित करती हैं तो इसे हराम माना जाता है. इस्लाम में आस्था रखने वाली महिलाएं शरीर को ढक कर रखती है.
शतरंज खेलना (Chess)
कुरान (Qurn) में शतरंज खेलने को लेकर भी मनाही है. शतरंज (Chess) आज के समय में काफी प्रसिद्ध खेल है. इस्लाम में इस खेल को हराम (Haram) बताया गया है. इस्लाम में इस खेल को लेकर हदीस के हवाले से बताया जाता है कि, शतरंज की उत्पत्ति मोहम्मद पैगंबर के मृत्यु के बाद हुई. इस्लाम धर्म में इसे जुआ माना जाता है. लेकिन जानकार और इस खेल के शौकीन शतरंज को जुंआ बिलकुल भी नहीं है. इन लोगों का मानना है कि यह एक स्किल बेस्ड गेम है. जिससे दिमाग की कसरत होती है.
ब्याज का लेन-देन
इस्लाम धर्म (Islam Religion) में ब्याज लेना और देना दोनों ही हराम का काम होता है. इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए ये एक ऐसा गुनाह है कि मानो किसी व्यक्ति ने अपनी मां के साथ 36 बार बलात्कार किया हो तो भी सूद पर पैसे लेने- देना के गुनाह से कम है.
इसके अलावा कुछ प्रमुख हराम चीजें निम्नलिखित हैं-
- शिर्क (साझेदारी)- अल्लाह के साथ किसी भी तरह का मोल-भाव करना सबसे बड़ा पाप माना जाता है.
- सूद (ब्याज)- कुरान में सूद लेना या देना दोनों ही को हराम माना जाता है.
- शराब- इस्लाम धर्म में शराब को पूरी तरह से हराम बताया गया है.
- अवैध यौन संबंध- शादी के बाद किसी भी महिला या पुरुष के साथ यौन संबंध स्थापित करना.
- चोरी करना- इस्लाम धर्म में चोरी करने को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की जाती है.
- जादू-टोना- जादू-टोना करना भी इस्लाम धर्म में हराम है.
- टैटू बनवाना- इस्लाम धर्म में बॉडी पर टैटू बनवाना हराम का काम है. सच्चे मुसलमानों को इन से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
इसके अलावा इस्लाम धर्म में संगीत बजाना, गैर-इस्लामी चीजों में भागीदारी होना, जुआ खेलना, अश्लील कृत्यों को करना, सोने के गहने पहनना और झूठ बोलना या गपशप को लेकर भी कड़ी हिदायतें दी गई हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.