Radha Ashtami 2023 Wishes: राधा अष्टमी के मौके पर अपनों को भेजें बधाई संदेश- शुभकामनाएं और कहें राधे-राधे
Radha Ashtami 2023 Wishes: राधा अष्टमी का पर्व 23 सितंबर 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं और शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Radha Ashtami 2023 Wishes: राधा अष्टमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष का अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन को राधा रानी के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है. माना जाता है कि श्री कृष्ण के जन्म के 15 दिन के बाद राधा रानी का जन्म हुआ था. इस साल राधा अष्टमी 23 सितंबर,2023 शनिवार के दिन मनाई जाएगी. आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस पर्व की शुभकामनाएं भेजें.
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई.
कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी.
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
ये भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2023: घर-घर विराजे बप्पा, जानें डेढ़, तीसरे, पांचवें दिन गणपति विर्जसन का मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.