Radha Ashtami 2022 Puja: राधा अष्टमी पर कल इस मुहूर्त में करें राधा जी की पूजा, जानें मंत्र और पूजन विधि
Radha Ashtami 2022 Date And Time: 4 सितंबर 2022 को राधा अष्टमी मनाई जाएगी. इस व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखद रहता है. जानते है राधा अष्टमी का मुहूर्त और पूजा विधि.
![Radha Ashtami 2022 Puja: राधा अष्टमी पर कल इस मुहूर्त में करें राधा जी की पूजा, जानें मंत्र और पूजन विधि Radha Ashtami Vrat 2022 Date Puja muhurat Vidhi Mantra upay Niyam Radha Ashtami 2022 Puja: राधा अष्टमी पर कल इस मुहूर्त में करें राधा जी की पूजा, जानें मंत्र और पूजन विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/71562eb2fd3ab8be097956d72b35b01b1662203791066499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Radha Ashtami 2022 Date And Time: राधा के बिना कृष्ण की कल्पना करना नामुमकिन है. मान्यता के अनुसार राधा जी कृष्ण से आयु में बड़ी थीं, लेकिन हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक राधा जयंती कृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद मनाई जाती है. कहते हैं द्वापर युग में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी ने वृषभानु के घर जन्म लिया था. इस साल 4 सितंबर 2022 को राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2022 date) मनाई जाएगी. इस दिन दूर्वाष्टमी भी मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार राधाष्टमी व्रत और पूजा का फल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के व्रत समान ही मिलता है. इस व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखद रहता है साथी ही पति-पत्नी के बीच मिठास बनी रहती है. आइए जानते है राधा अष्टमी का मुहूर्त और पूजा विधि.
राधा अष्टमी 2022 मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि आरंभ - 3 सितंबर 2022 दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समापन - 4 सितंबर 2022 सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - 04:36 AM - 05:22 AM
अभिजित मुहूर्त - 12:00 PM - 12:51 PM
विजय मुहूर्त - 02:32 PM - 03:22 PM
गोधूलि मुहूर्त - 06:31 PM - 06:55 PM
अमृत काल - 01:22 PM - 02:53 PM
राधा अष्टमी 2022 शुभ योग
राधा अष्टमी इस साल बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी. इस दिन विष्कम्भ योग बन रहा है . 3 सितंबर 2022 को शाम 5.00 बजे से विष्कम्भ की शुरुआत हो रही है, इसका समापन अगले दिन 4 सितंबर 2022 को दोपहर 2.24 को होगा.
राधा अष्टमी 2022 पूजा विधि (Radha Ashtami puja vidhi)
- राधा अष्टमी के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें. जहां पूजा करनी है वहां गंगाजल छिड़कें. व्रत का संकल्प लें.
- पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करें.
- राधा रानी का षोडशोपचार से पूजन करें. रोलो, मौली, कुमकुम, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप अर्पित करें. उन्हें फल, मिठाई का भोग लगाएं.
- पूजा के समय राधा रानी के इस मंत्र का जाप करें - ओम ह्रीं राधिकायै नम:। ओम ह्रीं श्रीराधायै स्वाहा। अब विधिवत कान्हा की भी पूजा करें.
- राधा चालीसा का पाठ करें. आरती करें. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें.
Radha Ashtami 2022: इस दिन है राधा अष्टमी, जानें किससे हुआ था राधा का विवाह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)