Rahu Gochar 2022: 18 माह बाद राशि परिवर्तन करेगा राहु, देखते ही देखते बदल जाएगी इन 4 राशियों की तकदीर
Rahu Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को छाया ग्रह कहा जाता है. ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन गोचर कहलाता है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों रूप में पड़ता है.
Rahu Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को छाया ग्रह कहा जाता है. ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो उसे गोचर कहते हैं और इस गोचर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों रूप में पड़ता है. राहु ग्रह करीब 18 माह बाद मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है. राहु का ये गोचर 27 मार्च के दिन होगा. ऐसे में राहु के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियों को बिजनेस और शेयर से जुड़े कामों में ज्यादा लाभ होगा. आइए जानते हैं इन 4 राशियों के बारे में.
मिथुन (Gemini)- ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातकों पर राहु गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वहीं, व्यापारियों के लिए भी राहु का राशि परिवर्तन लाभदायक रहने वाला है. बिजनेस में इस दौरन निवेश करना शुभ फलदायी होगा. वहीं, शेयर बाजार में पैसा लगाने से भी लाभ होने की संभावना है.
कर्क (Cancer)- ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इस राशि के लोगों के लिए भी राहु का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा. इस दौरान आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने की संभावना है. लगभग हर कार्य में ही अच्छा प्रदर्शन रहेगा. गोचर के दौरान अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं, शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए ये समय अनुकूल है. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.
वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातकों के लिए राहु गोचर शुभ साबित होगा. इस दौरान पैसा कमाने और जमा करने में सफलता मिलेगी. वहीं, कोई नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, जो कि लाभकारी साबित होगा. शेयर बाजार से धन लाभ हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
कुंभ (Aquarius)- ज्योतिश शास्त्र का कहना है कि राहु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए भी लाभदायक होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. वहीं, इस दौरान बिजनेस में निवेश का लाभ मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश लाभकारी साबित होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hanuman Ji: संकटमोचन को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें ये कार्य, भूलकर भी ये काम न करें युवा