वृष राशि में गोचर कर रहे राहु की अशुभता को दूर करने के लिए सावन में सोमवार को करें ये उपाय, इन मंत्रों का जाप करें
Rahu Transit Taurus 2021: सावन सोमवार (Sawan 2021) को विशेष संयोग बन रहा है. वृष राशि में राहु का गोचर बना हुआ है. राहु की अशुभता को दूर करने के लिए सावन सोमवार पर ये उपाय करें.
Rahu Transit 2021: सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना गया है. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. चातुर्मास चल रहा है. मान्यता है कि चातुर्मास के प्रथम मास यानि सावन के महीने में भगवान शिव, माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक का भ्रमण करते हैं, और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
सावन का महीना 25 जुलाई से आरंभ हो चुका है. सावन के महीने में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई और दूसरा सोमवार 02 अगस्त को था. अब सावन का तीसरा सोमवार 09 अगस्त 2021 को है. सावन के सोमवार में पूजा करने से बुध, चंद्रमा, शनि के साथ साथ राहु और केतु का भी दोष दूर होता है.
वृष राशि में राहु का गोचर
वृष राशि में राहु का गोचर बना हुआ है. राहु का इस वर्ष कोई राशि परिवर्तन नहीं है. वृष राशि राहु के मित्र शुक्र की राशि मानी गई है. वृष राशि में राहु को उच्च का माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक रहस्मय ग्रह माना गया है. राहु शुभ फल भी प्रदान करता है. राहु के बारे में मान्यता है कि राहु जब शुभ फल देता है तो व्यक्ति रंक से भी राजा बन जाता है. यानि ऐसे लोगों के जीवन में अचानक से परिवर्तन आता है. राहु को अचानक होने वाली घटनाओं का कारक भी माना गया है.
वृष राशिफल
वृष राशि वालों की सुख सुविधाओं में वृद्धि करेंगे. राहु की अशुभता से बचने के लिए गलत कार्यों को करने से बचें. धन और व्यापार के मामले में अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. सेहत के मामले में कोई भी लापरवाही न बरतें. स्वच्छता को अपनाएं. नियमों का पालन करें. ऐसा करने पर राहु की अशुभता दूर होती है.
सावन सोमवार पूजा
सावन सोमवार को राहु की अशुभता दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा करें. इसके साथ ही भगवान शिव का विधि पूर्वक अभिषेक करें. शिव मंत्रों का जाप करें.
राहु का मंत्र
ॐ रां राहवे नम:
आर्थिक राशिफल 04 अगस्त 2021: वृष, और कुंभ राशि वाले धन का रखें ध्यान, जानें 12 राशियों का राशिफल