Rahu Katu: कुंडली में राहु-केतु (Rahu-Ketu In Kundali) की दशा खराब होने या कमजोर होने की स्थिति में हर कोई घबरा जाता है. ज्योतिष में राहु और केतु (Rahu And Ketu) के अशुभ प्रभाव को बहुत ही खतरनाक माना गया है. कहते हैं कि ये दोनों छाया ग्रह है. किसी की कुंडली में खराब दशा होने पर जीवन में कई तरह की मुश्किलें पैदा कर देते हैं. ज्योतिष के कई जानकारों से मानना ये भी है कि राहु-केतु जीवन में टेंशन और कलह का कारण भी बनते हैं. 


कुंडली में बैठे राहु-केतु को शांत करने के लिए लोग घर में पूजा-पाठ आदि करते हैं. वहीं, कुछ लोग ग्रह शांति करवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं राहु-केतु के नकारात्मक प्रभावों को खत्म करने के लिए घर के मंदिर में ही एक उपाय छिपा है. मंदिर में रखी घंटी ही राहु-केतु को शांत कर सकती है. आइए जानें. 


घंटी बजाने से नष्ट होते हैं पाप


ज्योतिष के अनुसार पूजा के समय घंटी बजाने से राहु और केतु का प्रकोप शांत होता है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि घंटी बजाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा, पूजा के समय घंटी बजाने से कई प्रकार के पाप नष्ट होते हैं. वहीं, घंटी को लेकर ये मान्यता भी है कि पूजा में घंटी बजाने से भगवान की पूजा सफल हो जाती है. 


घंटी बजाने का है वैज्ञानिक कारण


वैज्ञानिक कारण की मानें तो घर में घंटी बजाने से उत्पन्न कंपन वातावरण में मौजूद कीटाणु और विष्णाओं को खत्म कर देते हैं. साथ ही, सकारात्मकता प्रदान करते हैं. इससे आसपास का माहौल शुद्ध और पवित्र हो जाता है. 


भगवान विष्णु की रहती है कृपा


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार घंटी का संबंध भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ से माना जाता है. ऐसे में नियमित रूप से घर में घंटी बजाने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. साथ ही, इससे राहु-केतु शांत हो जाते हैं. इसलिए पूजा घर में रखी घंटी को देवता का वास माना जाता है. और पूजा के समय इस्तेमाल किया जाता है.  


ऐसी हो पूजा की घंटी


बता दें कि वैसे तो बाजार में कई तरह की घंटियां मिलती है लेकिन रोजाना पूजा में इस्तेमाल होने वाली घंटी पर गरुड़ का चिन्ह होना चाहिए. और नियमित रूप से पूजा के समय गरुड़ के चिन्ह वाली घंटी ही बजानी चाहिए. कहते हैं कि जो इस घंटी के साथ पूजा की आरती करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.