ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के बारे में बताया गया है और दो छाया ग्रह राहु-केतु. ये छाया ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो व्यक्ति की कुंडली पर शुभ अशुभ प्रभाव डालते हैं. राहु के अशुभ स्थान पर विराजमान होने पर जीवन में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति नकारात्मक हो जाता है. ये मिथुन राशि में उच्च का होता है और धनु राशि में नीच भाव में होता है. 


बता दें कि राहु करीब 18 महीने बाद अपना राशि परिवर्तन करता है. और ये हमेशा वक्री चाल चलता है. 12 अप्रैल से राहु मेष राशि में गोचर करेगा.जानें किन राशि के जातकों पर इस गोचर का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा. 


मिथुन: ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु गोचर शुभ परिणाम लाने वाला है. जातक के वेतन में वृद्धि हो सकती है. धन लाभ होने की संभावना है. धन वृद्धि के कई नए रास्ते खुल जाएंगे. धन कहीं पर निवेश कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 


वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी राहु गोचर शुभ साबित होने वाला है. नौकरी ढूंढ रहे जातकों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. इनकम बढ़ सकती है. ऑफिस आदि में पदोन्नति हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना की जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है. 


धनु: राहु गोचर के दौरान धनु राशि के जातक अच्छी कमाई में कामयाब रहेंगे. इस समय आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दौरान खुद को भटकने न दें. ऐसा करने से आप ऊंचामुकाम हासिल कर सकते हैं.  


कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए भी ये समय काफी अनुकूल रहेगा. यात्रा का योग बन रहा है. इससे धन होने की संभावना है. वहीं, नौकरी भी बदल सकते हैं. इतना ही नहीं, कार्यस्थल पर किसी काम में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Rangbhari Ekadashi 2022: रंगभरी एकादशी कब है? भगवान शिव से इस एकादशी का है संबंध, जानें कारण, तिथि और पूजन विधि


30 की उम्र के बाद अचानक से बदल जाती है इस मूलांक के जातकों की किस्मत, चढ़ते हैं तरक्की की सीढ़ियां