Rahu Transit 2023: मीन राशि वाले हो जाएं सावधान, राहु करने आ रहा परेशान, पढ़ें संपूर्ण भविष्यफल
Rahu transit 2023: राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है, वर्तमान समय में ये पाप ग्रह मेष राशि (Mesh Rashi) में गोचर कर रहा है. राहु का गोचर अब मीन राशि (Meen Rashifal) में होगा.
![Rahu Transit 2023: मीन राशि वाले हो जाएं सावधान, राहु करने आ रहा परेशान, पढ़ें संपूर्ण भविष्यफल Rahu transit in Pisces in 2023 Pisces people should be careful know love health Career business Horoscope Rahu Transit 2023: मीन राशि वाले हो जाएं सावधान, राहु करने आ रहा परेशान, पढ़ें संपूर्ण भविष्यफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/c09c1030e3f3ea3dd33dff68d2a0c44e1685960822604257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahu transit 2023, Rahu Gochar Meen Rashi: राहु को अशुभ ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. राहु को अच्छा ग्रह नहीं माना गया है. ये जीवन में उथल-पुथल मचाने वाला ग्रह है. राहु एक राशि में कितना समय रहता है? तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक राशि में लगभग डेढ़ वर्ष रहता है. राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. राहु का गोचर अब मीन राशि में होगा. मीन राशि वालों पर राहु गोचर का क्या असर होगा? आइए जानते हैं-
कुंडली में राहु (Kundali)
ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कुंडली में राहु केंद्र में अकेला बैठा हो या उस भाव के स्वामी के साथ त्रिकोण स्थिति में हो तो व्यक्ति के भाग्य को अधिक प्रभावित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में बली होता है. यदि राहु किसी शुभ स्वामी के साथ हो तो ये युति बेहद अच्छे परिणाम प्रदान करती है.
राहु गोचर 2023 (Rahu Gochar 2023)
राहु का गोचर अभी मेष राशि में हो रहा है. मेष राशि में राहु का गोचर बीते वर्ष 17 मार्च 2022 को हुआ था. तब से राहु इसी राशि में विराजमान है. अब ज्योतिष गणना के अनुसार राहु का राशि परिवर्तन 30 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है.
मीन राशि में राहु का गोचर (Rahu transit in Pisces in 2023)
मीन राशि में राहु का गोचर ज्योतिषीय दृष्टि स महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वैसे तो इस राशि परिवर्तन का प्रभाव मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों पर पडे़गी. लेकिन चूंकि ये गोचर मीन राशि में होगा तो सबसे अधिक प्रभाव इसी राशि पर देखने को मिलेगा.
Rahu: कंकड़ को बना दे हीरे की कनी, तो हीरे को भी मिला देता है ये 'ग्रह' मिट्टी में
मीन राशि में राहु का फल (Meen Rashifal)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि का स्वामी बृहस्पति यानि गुरू है. राहु का गुरू से सम संबंध है. यानि गुरू से राहु का संबंध न तो अच्छा है और न ही खराब. इसलिए मीन राशि वालों को इस गोचर का मिलाजुला फल मिलेगा. आइए जानते हैं राहु गोचक का राशिफल -
करियर राशिफल (Career Horoscope)- अक्टूबर के बाद करियर में अचानक ग्रोथ की स्थिति बन सकती है. जो लोग जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो कुछ अच्छे अवसर आपकी झोली में आ सकते हैं. जिन लोगों के पास जॉब नहीं है और जॉब की तलाश में उन्हें ऑफर लेटर मिल सकता है. विद्यार्थियों को कोर्स को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है.
हेल्थ राशिफल (Health Horoscope)- स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. अचानक किसी रोग का पता चल सकता है. स्किन से जुड़ी कुछ दिक्कत आ सकती है. साफ-सफाई के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. सांस की बीमारी से जूझ रहे रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
आर्थिक राशिफल (Aarthik Rashifal)- धन के मामले में अचानक बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है. लेनदेन में सावधानी बरतने की जरुरत है. अपना पासवर्ड किसी को न बताएं, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. बैंक संबंधी कामों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है.
लव राशिफल(Love Horoscope)- लव रिलेशनशिप में कुछ दिक्कतें आ सकती है. किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री होने से तनाव की स्थिति बन सकती है. जो लोग अपने रिश्ते को परिजनों को सामने लाना चाहते हैं उनका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है. दांपत्य जीवन में विवाद की स्थिति आ सकती है. ससुराल पक्ष के लोगों से मधुर संबंध रखें.
राहु के उपाय (rahu ke upay)
- नशा न करें.
- गलत लोगों से दूरी बनाकर रखे.
- साफ-सफाई के नियमों का पालन करें.
- ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध खराब न करें.
- धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें.
- झूठ न बोलें.
राहु का मंत्र (rahu ke mantra)- ॐ रां राहवे नमः
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)