Rai ka Upay: आमतौर पर राई खाने में जायका बढ़ाने का काम करती है. सेहत के लिए भी राई को महत्वपूर्ण बताया गया है, लेकिन आपकी रसोई में काम आने वाली राई आपको कई समस्याओं से मुक्ति दिला सकती है. राई के कुछ टोटके आपके घर में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं राई के उपयोग से किस तरह आप आर्थिक समस्याओं का खत्म कर सकते हैं.


परेशानियों का जाल टूटेगा


तंत्र शास्त्र कहता है कि राई का उपाय आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकता है. जब किस्मत साथ न दे, चारों ओर से परेशानियां घेर लें तब एक घड़े में पानी भरें और उसमें कुछ राई के पत्ते डाल दें. फिर शनिवार के दिन उस जल से स्नान करें. ऐसा करने से आपका बुरा समय खत्म हो जाएगा और साथ ही दरिद्रता और रोग भी खत्म होंगे.


व्यापार में होगी वृद्धि


व्यापर या दुकान में वृद्धि के लिए रविवार के दिन तीन अलग बर्तन में थोड़ी राई, काले तिल और साबुत धनिया व्यापार स्थल या फिर दुकान में किसी जगह पर रख दें. ऐसा करने से मंद पड़ा व्यापार चलने लगेगा, साथ ही दुकान पर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगेगी.


नजर दोष से मुक्ति


तंत्र शास्त्र के हिसाब से राई का इस्तेमाल आपको नजर दोष से बचा सकता है.अगर घर में कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो आम की लकड़ी की आग जलाएं. सात राई के दाने, सात लाल मिर्च और सात ही नमक की डली को बाएं हाथ से पीड़ित के ऊपर से सात बार वार लें और इनको आग में डाल दें. ऐसा करने से बुरी नजर का दोष खत्म हो जाएगा.


बनेंगे बिगड़े काम


अगर किसी कार्य के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने के बाद भी वो पूरा नहीं हो पा रहा तो इस बाधा से पार पाने के लिए आप गुरुवार के दिन राई का दान करें.कार्य में आ रही रुकावटें खत्म हो जाएगी.


कर्ज से मिलेगा छुटकारा


कर्ज की समस्या को दूर करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार की रात किसी चौराहे पर दाएं हाथ की राई को बाएं तरफ और बाएं हाथ की राई को दाईं तरफ फेंक दें. मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इसके बाद चौराहे पर सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जला दें.बिना मुड़े सीधे घर आ जाएं.


Crow Sign: कौए की बीट अगर आप पर गिरे तो हो जाएं सतर्क, कौवा देता है ये 7 संकेत


Gupt Navratri 2022: 30 जून से शुरू हो रहे गुप्त नवरात्र, जानें शेर कैसे बना मां दुर्गा का वाहन?