Raksha Bandhan 2020: 3 अगस्त को है रक्षा बंधन का पर्व, जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan 2020 Muhurat: रक्षा बंधन का पर्व 3 अगस्त को है. रक्षा बंधन के दिन पूर्णिमा की तिथि है. सावान का अंतिम सोमवार भी इसी दिन है. रक्षा बंधन पर पंचांग के अनुसान बनने वाले शुभ मुहूर्तों के बारे में आइए जानते हैं.
![Raksha Bandhan 2020: 3 अगस्त को है रक्षा बंधन का पर्व, जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2020 festival of Raksha Bandhan and Sawan Somvar is on August 3 know auspicious time of this day Raksha Bandhan 2020: 3 अगस्त को है रक्षा बंधन का पर्व, जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/27202716/rakha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2020 Date: रक्षा बंधन का पर्व बेहद पवित्र पर्व है. रक्षा बंधन के पर्व पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि राखी बांधती हैं जिस बदले में भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं इसके साथ ही उपहार आदि भी देते हैं. रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम का त्योहार है.
पंचांग के अनुसार 3 अगस्त को कई विशेष योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन रक्षा बंधन के पर्व के साथ कई अन्य महत्व पूर्ण पर्व भी हैं. 3 अगस्त को ही सावन के सोमवार का अंतिम व्रत भी है. इस दिन सावन का 5 वां सोमवार है.
इस दिन पूर्णिमा की तिथि है. पूर्णिमा की तिथि इस दिन रात्रि 9 बजकर 28 मिनट तक है. इस दिन नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रहेगा और प्रीत योग रहेगा. रक्षा बंधन के दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे और सूर्य गोचर कर्क राशि में रहेगा. रक्षा बंधन पर बनने वाले शुभ मुहूर्त-
अभिजित मुहूर्त 12:00 PM से 12:54 PM अमृत काल 09:25 PM से 11:04 PM सर्वार्थ सिद्धि योग 07:19 AM से 05:44 AM , अगस्त 04 रवि योग 05:44 AM से 07:19 AM विजय मुहूर्त 02:42 PM से 03:35 PM गोधूलि मुहूर्त 06:57 PM से 07:21 PM
रक्षा बंधन पर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त 3 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है इस दिन राखी बांधने के तीन मुहूर्त है. इन मुहूर्तों में ही राखी बांधनी चाहिए. भाई की कलाई पर इन मुहूर्त में ही राखी बांधनी चाहिए. मान्यता कि शुभ मुहूर्त में रक्षा बंधन का पर्व मनाने पर विशेष फल प्राप्त होते हैं. अभिजित मुहूर्त में किया गया शुभ कार्य अभिजित माना गया है.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- 09:27:30 से 21:17:03 तक
रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त दोपहर 01:47:39 से 04:28:56 तक
रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त रात्रि 07:10:14 से 09:17:03 तक
Chanakya Niti: नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)