Raksha Bandhan 2020: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और महत्व
रक्षाबंधन का पर्व 3 अगस्त मनाया जाएगा. इस दिन पंचांग के अनुसार कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इस दिन सावन का पांचवा और अंतिम सोमवार भी है. आइए जानते हैं इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.
![Raksha Bandhan 2020: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और महत्व Raksha Bandhan 2020 Rakhi Date Muhurat Importance Sawan Somvar Raksha Bandhan 2020: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और महत्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03003921/rakhi.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन का पर्व बेहद पवित्र पर्व है. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का पर्व है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इसके साथ ही बहनों को उपहार भी दिए जाते हैं.
शुभ मुहूर्त में बांधनी चाहिए राखी रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधी जानी चाहिए. इस पर्व पर पंचांग के अनुसार कई शुभ योग बन रहे हैं. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से पुण्य प्राप्त होता है और शुभ फलदायी होता है.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रक्षा बंधन पर ग्रह और नक्षत्र से शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा की तिथि और सोमवार एक साथ पड़ने से सौम्या तिथि का शुभ योग बन रहा है. सौम्या तिथि में किए गए कार्यों का फल शुभ होता है. पंचांग के अनुसार इस दिन प्रीति और इसके बाद आयुष्मान योग बन रहा है. प्रीति योग की बात करें तो 3 अगस्त को प्रात: 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा इसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ होगा. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे और सूर्य का नक्षत्र अश्लेषा होगा.
राखी का शुभ मुहूर्त
प्रातः 9 बजे से 10:22 बजे तक दोपहर 1:40 बजे से सायं 6:37 बजे तक
Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन पर पूरे दिन रहेगा श्रवण नक्षत्र, जानें इस दिन बनने वाले विशेष योग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)