रक्षाबंधन के त्योहार को भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक माना जाता है. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाया जाएगा. खास बात यह कि रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा काल नहीं होगा यानि इस त्योहार पर अशुभ भद्रा का साया नहीं होगा.


रक्षाबंधन पर्व पर इस बार बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगी. पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार को शाम 6.10 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 .01 बजे तक रहेगी. इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा. 


पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी 
रक्षाबंधन पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. रक्षाबंधन में राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है. इस बार भद्रा काल का साया नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी. पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34 बजे से सुबह 6:12 बजे तक रहेगा.  
    
शोभन योग में राखी बांधना रहता है अच्छा
इस बार राखी के पर्व पर शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक रहेगा. शोभन योग में सवा चार घंटे तक राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा.


तिथि, मुहूर्त और काल



  • रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त 2021 

  • पूर्णिमा तिथि -21 अगस्त शाम 3.45 बजे से शुरू,शाम 5.58 बजे समापन.

  • शुभ मुहूर्त : सुबह 5.50 बजे से शाम 6.03 बजे तक.

  • राखी के लिए दोपहर का समय-1.44 बजे से 04.3 बजे तक .

  • अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12.04 बजे से 12.58 बजे तक.


 यह भी पढ़ें-


Aaj Ka Nakshatra: 8 अगस्त को पुष्य नक्षत्र और अमावस्या की तिथि, जानें आज का योग


Safalta Ki Kunji: आलस से मुक्ति चाहते हैं तो करें ये उपाय, सफलता के खुलेंगे द्वार