Raksha Bandhan 2022 Date, Shubh Muhurat: पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) हर साल सावन मास (Sawan 2022 Shukl Purnima Tithi) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. चूंकि इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन पड़ रही है. पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर समाप्त हो रही है. ऐसे लोगों को यह संशय है कि रक्षा बंधन का पर्व (Raksha Bandhan 2022 Parv) 11 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 12 अगस्त को.


पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को पूरे दिन है. साथ ही रक्षा बंधन का मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Muhurt)  भी 11 अगस्त को बन रहा है. ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त दिन गुरूवार को मनाया जाएगा.  


रक्षाबंधन 2022 का महत्व (Raksha Bandhan 2022 Importance)


भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त को है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस दिन भाई हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है.


रक्षाबंधन की तिथि और शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Date and Shubh Muhurat)



  • पंचांग के मुताबिक साल 2022 में रक्षा बंधन: 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा.

  • पूर्णिमा तिथि की शुरुआत: 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से होगी. वहीं

  • पूर्णिमा तिथि का समापन: 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगा.

  • रक्षा बंधन के लिए 12 बजे बाद का समय: 05 :17 बजे से 06 :18 बजे तक.


रक्षा बंधन शुभ योग (Raksha Bandhan Shubh Yog)



  • अभिजीत मुहूर्त: शाम 12 बजकर 08 मिनटसे 12 बजकर 59 मिनट तक

  • अमृत काल: शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक

  • रवि योग: सुबह 06 बजकर 07 मिनटसे 06 बजकर 53 मिनट तक


 




 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.