Raksha Bandhan 2022 Date Shubh Muhurat: भाई बहन के त्योहारों में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार विशेष स्थान रखता है. रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास (Sawan Month 2022) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं और भाई के लंबी उम्र और सुखद जीवन की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों को कुछ गिफ्ट देता है. साथ ही उनकी रक्षा का वचन देता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भाइयों की कलाई पर शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधने की बात कही गई है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है. भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह का यह त्योहार इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पर्व के पहले कुछ कम ऐसे होते हैं जिन्हें समय रहते ही कर लेना चाहिए.


अभी से राखी भेज दें


यदि आपका भाई कहीं दूर पढ़ने गया हो या नौकरी करने गया हो. या फिर अन्य किसी कारण वश रक्षा बंधन के दिन आप उसको राखी न बांध सके, तो ऐसी परिस्थितियों में उसके लिए अभी से ही राखी कूरियर के द्वारा या पोस्ट के द्वारा भेज दें. ताकि रक्षा बंधन के पहले भाई को राखी मिल जाए और वह समय से राखी बांध सके.


बहन के लिए भेजें तोहफा


इसी तरह भाई भी रक्षा बंधन के दिन अपने बहन को तोहफा पहुंचाना चाहता है तो उसे भी पहले ही खरीदकर बहन के पास पोस्टल के द्वारा भेज देना चाहिए. ताकि बहन भी रक्षा बंधन के दिन भाई का तोहफा प्राप्त कर सके.


टिकट बुक कर लें


जो भाई बहन एक दूसरे से दूर हैं. उन्हें रक्षा बंधन के दिन पहुंचने के लिए अभी से ही टिकट बुक करा लेना चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि तत्काल आपको टिकट मिल ही जाये. क्योंकि पर्व और त्योहारों के समय महीनों पहले टिकट बुक हो जाते हैं.



Sawan 2022: सावन में लोग अक्सर करते हैं ये गलतियां, उठाते हैं हानि, कहीं आप भी नहीं हैं शामिल


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.