Raksha Bandhan 2022 Date, Shubh Muhurt: हिंदी पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाइयों के लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती है. वहीं भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देने के साथ जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. रक्षा बंधन का पर्व भाई और बहनों के बीच पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.  यह पर्व भाई और बहन के बीच अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. अपने भाइयों की भलाई के लिए राखी लेते समय बहनों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 2022 (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022)


बहनें अपने भाइयों को राखी 11 अगस्त दिन गुरूवार सुबह 8 बजकर 51 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 19 मिनट के बीच बांध सकती हैं. 


रक्षाबंधन भद्रा काल



  • रक्षाबंधन भद्रा अन्त समय: 11 अगस्त दिन गुरुवार को शाम को 08:51 बजे

  • रक्षाबंधन भद्रा पूँछ: 11 अगस्त दिन गुरुवार को शाम को 05:17 बजे से शाम 06:18 तक

  • रक्षाबंधन भद्रा मुख: 11 अगस्त दिन गुरुवार को शाम को 06:18 बजे से 08:00 बजे तक


रक्षा बंधन में भूलकर भी लें इस कलर की राखी


राखी लेते समय बहनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राखी ऐसी हो जो भाइयों के लिए शुभ हो. बहनों को कभी बड़े आकार की राखी नहीं लेनी चाहिए. बड़े आकार की राखी कभी भी आसानी से टूट सकती है. जिससे आपके भाइयों के जीवन में अनेक कठिनाइयों का समाना करना पड़ सकता है. ऐसे में भाई –बहन के रिश्ते में नकारात्मकता आ सकती है.  


राखी लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि काले रंग की राखी नहीं लेनी चाहिए. या जिस राखी में काला रंग लगा हो उसे भी नहीं खरीदनी चाहिए. पूजा पाठ में काला रंग अशुभ माना जाता है.


बहनें अपने भाइयों के लिए चांदी की छोटी राखी ले सकती है. यह शुभ होती है. स्वास्तिक या ॐ का चिन्ह वाली राखी अति शुभ होती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.