Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी, रक्षासूत्र या मौली बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहनों को उपहार देकर उम्रभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच अटटू प्रेम और पवित्रता रिश्तों को दर्शाता है. पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2022 में रक्षाबंधन तिथि 11 अगस्त दिन गुरुवार को पड़ेगी. इस लिए इस बार भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. श्रावण मास की पूर्णिमा को श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम भी कहते हैं.
रक्षाबंधन 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, बृहस्पतिवार के दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी. उसके अगले दिन यानी 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि में पर्व या त्योहार मनाने के नियमानुसार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त के दिन मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2022
- रक्षाबंधन भद्रा अन्त समय: शाम को 08:51 बजे
- रक्षाबंधन भद्रा पूँछ: शाम को 05:17 बजे से शाम 06:18 तक
- रक्षाबंधन भद्रा मुख: शाम को 06:18 बजे से 08:00 बजे तक
नोट: 11 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 28 मिनट से ही प्रारंभ हो जाएगा अर्थात बहनें अपने भाइयों को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट तक रक्षा सूत्र बांध सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.