Raksha Bandhan 2022 Disha: रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने में न हो गलती, रखें दिशा का ध्यान और इस मंत्र का करें जाप
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भाई को राखी बांधते हुए बहनों को दिशा और मंत्र का पालन करना चाहिए.
![Raksha Bandhan 2022 Disha: रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने में न हो गलती, रखें दिशा का ध्यान और इस मंत्र का करें जाप Raksha Bandhan 2022 Do not make mistake in tying Rakhi keep direction in mind Raksha Bandhan 2022 Disha: रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने में न हो गलती, रखें दिशा का ध्यान और इस मंत्र का करें जाप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/1338c7896505de088bf32dc10365a2f41659029765_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raksha Bandhan 2022 Disha Aur Mantra: सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार मनाया जाएगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था.
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और सलामती की कामना करती हैं तो वहीं भाई इस रक्षा सूत्र का धर्म निभाते हुए बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं. इस दिन राखी बांधते समय यह जानना बेहद जरुरी है कि किस दिशा में बैठकर भाई को राखी बांधनी चाहिए और किन मंत्र का जाप करना चाहिए. आइए यहां हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
राखी बांधने की क्या हो दिशा
- अपने भाई को पूर्व दिशा की तरफ बिठाकर राखी बांधे और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ हो।
- भाई को राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर और भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए.
- इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी अन्य दिशा में ना देखें.
- भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी ना बांधे.
- भाईयों को राखी बांधने से पहले भगवान का स्मरण कर उनको तिलक करें.
- सबसे गणेश जी तथा अपने ईष्ट देवता को राखी बांधे.
- भाई की कलाई पर कभी काले रंग का धागा या राखी, टूटी या खंडित राखी, प्लास्टिक की राखी और अशुभ चिह्नों वाली राखी नहीं बांधे.यह बहुत अशुभ होता है.
- राखी बंधवाते वक्त भाई को पीढ़े पर बैठाएं.सिर पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा जरूर रखें. ऐसा करने से भाई और बहन दोनों का भाग्योदय होता है.
- इस बात का ध्यान रखें कि रक्षा सूत्र तीन रंगों के धागों का लाल पीला और सफेद हो.
राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप
भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते वक्त बहनें इन मंत्रों का जाप करें -
1. येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।।
इससे भाई की विशेष कामनाओं की सिद्धि होती है.
2. येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वां रक्षबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ।।
अगर आप अपने गुरु को राखी बांध रहे हैं या गुरु शिष्य को राखी बांधते हैं, तो रक्षा सूत्र उपरोक्त मंत्र है.
ये भी पढ़ें :-
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर भूलकर भी ना बांधे ऐसी राखी, अन्यथा होगा अनर्थ
Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार चुनें राखी के रंग,सभी कष्टों से बचा रहेगा भाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)