Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2022: हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इन दिन जहां बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वजन देते हैं. ऐसी में जरूरी है कि शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जाए. अगर भद्रा काल का समय शुरू हो गया तो यह समय अशुभ माना जाता है. इससे पहले ही शुभ मुहूर्त का ध्यान रख कर राखी बांधी जाए. आइए जानते है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है? और भद्रा काल के समय क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी.


रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त 

रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार 

पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से 

पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर

शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट 

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक 

 

रक्षाबंधन 2022 भद्रा काल का समय 

रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर 

रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ- 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षाबंधन भद्रा मुख - शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

भद्रा काल में नहीं बांधे राखी
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल का खास ध्यान रखा जाता है.दरअसल इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते. ऐसे में इस अशुभ समय में राखी नहीं बांधी जाती है. शास्त्रों के अनुसार, भद्रा भगवान सूर्य और छाया की पुत्री है और इस दृष्टिकोण से भद्रा शनि देव की बहन हुईं. कहा जाता है कि जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह समस्त सृष्टि को निगलने वाली थीं. वह हवन, यज्ञ और पूजा-पाठ इत्यादि मांगलिक कार्यों में रुकावट पैदा करती थीं इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है. पैराणिक कथा के अनुसार रावण ने भी अपनी बहन से भद्रा काल में राखी बंधवाई थी, जिसके चलते एक साल के अंदर रावण का अंत हो गया था.इस वजह से कोई भी बहन अपने भाई को भद्रा में राखी नहीं बांधती है.


ये भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2022 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये टोटके, घर में आएगी सुख और समृद्धि


Raksha Bandhan Thali Items: रक्षाबंधन की पूजा थाली में इन चीजों को जरूर रखें, नहीं तो अधूरी है थाली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें