Rakshabandhan 2022: 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ये पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है. हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहार पर मुहूर्त का विशेष महत्व होता है. इस साल रक्षाबंधन पर एक नहीं बल्कि 4 शुभ योगबन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व दोगुना बढ़ गया है. अच्छे मुहूर्त, शुभ योग और भद्रारहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से उसके हर कार्य सफल होते हैं. आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर क्या संयोग बन रहा है.


सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन 2022 तिथि और मुहूर्त 


सावन पूर्णिमा तिथि आरंभ - 11 अगस्त 2022, 10.38 AM


सावन पूर्णिमा तिथि समाप्त - 12 अगस्त 2022, 7.05 AM


उदयातिथि  के नियमानुसार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त 2022 को मनाया


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - 11 अगस्त 2022, 9.28 AM - 9.14 PM


रक्षाबंधन 2022 शुभ योग



  • आयुष्मान योग - 10 अगस्त 2022, 7.35 PM से 11 अगस्त 2022 3.31 PM

  • रवि योग - 11 अगस्त 2022, 5.30 AM - 06.53 तक

  • सौभाग्य योग - 11 अगस्त 2022, 3.32 PM से 12 अगस्त 2022 11.33 AM

  • शोभन योग - रक्षाबंधन पर घनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी बनेगा.


रक्षाबंधन का महत्व


सालभर सभी को रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार रहता है. भाई-बहन के अटूट प्यार की निशानी है रक्षाबंधन. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती है. भाई सदा अपने बहन की रक्षा करने का वादा करता है. इतिहास में भी रक्षाबंधन की कई कहानियों का वर्णन है. मेवाड़ की महारानी कर्मावती ने मुगल राजा हुमायूं को राखी भेजकर रक्षा-याचना की थी. मुस्लिम होते हुए भी हुमायूं ने उस राखी की लाज रखी और कर्मावती को बहन का दर्जा देकर उसकी रक्षा की.


Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहा ये शुभ योग, पितृ शांति के लिए करें ये 4 उपाय


Sawan Som Pradosh 2022 Vrat: सावन सोम प्रदोष व्रत 25 जुलाई को, जानें इस व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.