Raksha Bandhan Three Knots Importance: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) एक त्योहार ही नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच रिश्ते को और मजबूत करने का पर्व है. इस दिन बहनें राखी (Rakhi) बांधकर उनकी सलामती और सुखमय जीवन की कामना करती हैं. साथ ही भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूती प्रदान करती है. रक्षा बंधन का पर्व (Raksha Bandhan 2022 Parv) हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होता है. इस बार का रक्षा बंधन 11 अगस्त को है. रक्षा बंधन में शुभ मुहूर्त का बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि राखी शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. अशुभ मुहूर्त में राखी बांधना अशुभ फलदायी होता है.


राखी बांधते समय लगाएं तीन गांठ (Significance of three knots of Rakhi)


राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बहुत जरूरी होता है. मान्यता है कि राखी की पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए, दूसरी गांठ खुद की लंबी उम्र के लिए होती है. वहीं तीसरी गांठ भाई-बहन के बीच रिश्ते के दीर्घायु के लिए बांधी जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथ के मुताबिक़, तीन गांठ का संबंध तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश से है.


सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन 2022 तिथि और मुहूर्त



  • सावन पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त 2022, 38 AM

  • सावन पूर्णिमा तिथि समाप्त- 12 अगस्त 2022, 05 AM

  • उदयातिथि के नियमानुसार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त 2022 को मनाया

  • राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त 2022, 28 AM - 9.14 PM


रक्षाबंधन 2022 पर बन रहें ये शुभ योग



  • आयुष्मान योग - 10 अगस्त 2022, 35 PM से 11 अगस्त 2022 3.31 PM

  • रवि योग - 11 अगस्त 2022, 30 AM - 06.53 तक

  • सौभाग्य योग - 11 अगस्त 2022, 32 PM से 12 अगस्त 2022 11.33 AM

  • शोभन योग - रक्षाबंधन पर घनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी बनेगा.


 




 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.