Raksha Bandhan 2023 Highlights: 31 अगस्त को भी मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त
Happy Raksha Bandhan 2023 Muhurat Highlights: इस साल रक्षाबंधन दो दिन यानि 30-31 अगस्त को भी मनाया जाएगा. जानते हैं साल 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, शुभ योग, विधि से लेकर समस्त जानकारी.
LIVE
Background
Raksha Bandhan 2023 Highlights: 30 और 31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है इसलिए ये त्योहार दो दिन मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर सिर्फ शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधनी चाहिए. इसके लिए भद्रा काल जरुर देखें, क्योंकि भद्रा में राखी बांधना अशुभ माना जाता है.
सावन पूर्णिमा पर हर साल रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की उन्नति, अच्छे स्वास्थ और उज्जवल भविष्य के लिए उसकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं, बदले में भाई भी बहन को उपहार और उसकी रक्षा का वचन देते हैं. आइए जानते हैं साल 2023 में रक्षाबंधन का मुहूर्त, शुभ योग, विधि से लेकर समस्त जानकारी.
रक्षाबंधन 2023 का महत्व
रक्षाबंधन का पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जाता आ रहा है. राजा महाबलि जब भगवान विष्णु को अपने साथ पाताल ले गए थे तो मां लक्ष्मी ने उन्हें वापस पाने के लिए ब्राह्मणी बनकर राजा महाबलि को राखी बांधी थी और उनसे विष्णु जी को वापस बैकुंठ ले जाने का वचन मांगा था, जिसे महाबलि ने पूरा किया.
ये त्योहार हर युग में मनाया गया है. द्वापर युग में जब शिशुपाल का वध करते समय सुदर्शन चक्र से श्रीकृष्ण की उंगली कट गई तो द्रोपदी ने अपनी साड़ी पल्लू फाड़कर उनकी उंगली में बांध दिया. कान्हा ने द्रोपदी को वचन दिया कि वह उन्हें भाई की तरह हर समय उनकी रक्षा करेंगे.
रक्षाबंधन 2023 तिथि
श्रावणी या सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर होगा. 30 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा, लेकिन पूरे दिन भद्रा होने से रात में रक्षा सूत्र बांधने के मुहूर्त रहेगा. पूर्णिमा तिथि शुरू होने पर ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी, जो कि रात में 09.01 बजे तक रहेगी. ऐसे में 30 अगस्त की रात में 09.02 से 31 अगस्त की सुबह 7.35 तक रक्षा सूत्र बांध सकेंगे.
राखी बांधने का मुहूर्त समाप्त
गुरुवार 31 अगस्त 2023 को राखी बांधने के लिए मुहूर्त सुबह 07:05 मिनट तक ही था. क्योंकि इसके बाद सावन पूर्णिमा की तिथि समाप्त हो गई.
Today Raksha bandhan Time (आज भी बांधी जाएगी राखी, नोट करें लें राइट टाइम)
31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07:05 तक ही रहेगी. जानकारों के अनुसार इस समय तक राखी बांधी जा सकती है.
भद्राकाल हुआ समाप्त, अब राखी बांधने के लिए है शुभ मुहूर्त
30 अगस्त को रात 09:02 मिनट तक ही भद्रा का साया था. अब भद्राकाल समाप्त हो चुकी है और आप रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं. राखी बांधने के लिए 30 अगस्त 09:03 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक का समय शुभ रहेगा.
Karnavati and Humayun's Rakhi (कर्णावती और हुमायूं की राखी)
आधुनिक समय से जुड़ी राजपूत रानी कर्णावती की कहानी खूब प्रचलित है. इसके अनुसार रानी कर्णावती ने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगल शासक हुमायूं को राखी भेजी थी. कर्णावती को बहन मानकर हुमायूं ने भी राखी की लाज रखी और उसके राज्य की शत्रुओं से रक्षा की.
किसी भाई को बहन या किसी बहन को भाई न हो तो क्या करें
यदि किसी बहन को भाई न हो तो वह रक्षाबंधन पर भगवान गणेश, श्रीकृष्ण और शिवजी को राखी बांध सकती है. वहीं अगर किसी भाई को बहन न हो तो वह चचेरी या ममेरी बहन से राखी बंधवा सकते हैं या फिर किसी ब्राह्मण से भी राखी बंधवा सकते हैं.