Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. जो दो तारीख सामने आ रही है जिसमें रक्षाबंधन मनाया जाएगा वो है 30 या 31 अगस्त 2023. इन दो तारीखों को लेकर लोगों में कन्फियूजन है.


रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर प्यार का बंधन राखी बांधती हैं. भाई इस मौके पर बहन को ये वचन देता है कि वो जिंदगी भर उसकी रक्षा करेगा. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. हर बार रक्षाबंधन की डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति रहती है. 



रक्षाबंधन मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat)
इस साल भद्रा काल का साया होने के कारण लोग असमंजय की स्थिति में है कि राखी 30 को बाधें या 31 अगस्त को. साल 2023 में सावन मास के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधान का पर्व मानाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक चलेगी. लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरु हो जाएगा. भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है. भद्राकाल रात को 9:02 से लग जाएगा. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी.


रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा.
लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा काल नहीं है.
इस वजह से 31 अगस्त को बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती है.
इस तरह साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
लेकिन भद्रा काल का ध्यान में रखकर राखी बांधे.


Kawad Yatra 2023: कांवड़ यात्रा के दौरान ना करें ये 5 गलतियां, नहीं मिलेगा यात्रा का फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.