Raksha Bandhan 2023: इस वर्ष 2023 में बुधवार, 30 अगस्त सावन मास की पूर्णिमा ‘रक्षाबंधन पर्व पर भद्राकाल समाप्त होने के बाद रात 9 :02 मिनट से 11:13 मिनट तक शुभ मुहूर्त में राखी बांधना शुभ रहेगा. 


शनि ग्रह वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे, जिससे कुछ राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. वहीं इस दिन रवि योग के साथ बुधादित्य योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है. यह दुर्लभ संयोग समृद्धिदायक है.



रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र के सभी रंग अच्छे, चमकदार, आकर्षक होते हैं, पर जरा सोचिए कि यदि राशि के अनुसार रंग की राखी बांधी जाए तो वह विशेष लाभदायी और उत्तम रहता है. इससे भाई को जीवन में अपार सफलता प्राप्त होती है. तो आइये जानते हैं कौनसी राशि वाले भाई को कौन से रंग की राखी बांधें-   


राशि अनुसार भाई को बांधे राशि (Rashi Anusar Bandhe Rakhi)


आपके भाई की राशि मेष (Aries) है, तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें, यह सकारात्मक ऊर्जा देगी.
आपके भाई की राशि, वृषभ (Taurus) है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति देगी.
भाई की राशि मिथुन (Gemini) है, तो उसे हरे रंग की राखी बांधे, यह उनकी वैचारिक शक्ति बढ़ाएगी.
आपके भाई की राशि कर्क (Cancer) है, तो उन्हें चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे, यह भावनात्मक रिश्ते मजबूत बनाएगी.
भाई की राशि सिंह (Leo) है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधे, यह नेतृत्व प्रदान करेगी.
भाई की राशि कन्या (Virgo) है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधे, यह शुभ परिणाम लाएगी.
भाई की राशि तुला (Libra) है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी.
आपके भाई की राशि वृश्चिक (Scorpio) है, तो उन्हें चांदी की राखी बांधे, यह शांति तथा रोग से मुक्ति प्रदान करती है.
आपके भाई की राशि धनु (Sagittarius) है तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी. 
भाई की राशि मकर (Capricorn) है तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें कार्यों में सफलता प्रदान करेगी.
भाई की राशि कुंभ (Aquarius) है, तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधें, यह मनोबल बढ़ाती है.
आपके भाई की राशि मीन (Pisces) है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति प्रदान करती है.



  • यदि किसी भाईयों की अपनी बहन न हो, तो वह मित्र की बहन या ब्राह्मण से राखी बंधायें

  • यदि कोई बहन को भाई न हो तो वह श्रीकृष्ण भगवान को राखी बांधे.


ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 Date: कब होगी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत ? यहां जानें घटस्थापना मुहूर्त, दुर्गा पूजा कैलेंडर



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.