(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2023 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये 5 खास टोटके, भाई-बहन की तरक्की के लिए है फायदेमंद
Raksha Bandhan 2023 Upay: रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन की तरक्की के लिए कुछ खास उपाय करना शुभ फलदायी माना जाता है. इन उपायों से जीवन में समस्त कार्य सिद्ध होते हैं.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त 2023 को है. भाई-बहन को समर्पित यह त्योहार शुभता, विश्वास और सम्मान का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा होने का कारण ये पर्व दो दिन मनाया जाएगा.
सावन पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन की तरक्की के लिए कुछ खास उपाय करना शुभ फलदायी माना जाता है. इन उपायों से जीवन में समस्त कार्य सिद्ध होते हैं. तरक्की मिलती है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है.
रक्षाबंधन 2023 टोटके (Raksha Bandhan 2023 Totke)
करियर में उन्नति - 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन बुधवार के दिन पड़ रहा है. ये दिन बुध का माना गया है, जो उन्नति के कारक हैं. बुध की कृपा से व्यक्ति पद, पैसा और व्यापार-नौकरी में तरक्की पाता है. ऐसे में इस साल रक्षाबंधन के दिन भाई बहन मिलकर इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. साथ ही मूंग, ताम्बुल का दान करें, करियर में उन्नति मिलेगी.
रक्षाबंधन का ये उपाय दूर करेगा विवाह की बाधा - 31 अगस्त 2023 को गुरुवार है. ये विष्णु जी का दिन है. अगर इस दिन रक्षाबंधन मना रहे हैं तो सबसे पहले गणपति और श्रीकृष्ण को राखी अर्पित करें.
भाई को नहीं लगेगी नजर - रक्षाबंधन के दिन बहनें पूजा की थाली में राखी के साथ फिटकरी का टुकड़ा रखें. राखी बांधने के बाद भाई के सिर से इस फिटकरी को 7 बार वार कर चौराहें पर फेंक दें. मान्यता है ये उपाय भाई को नजर दोष से बचाएगा.
धन लाभ - रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने से पहले भाई-बहन मां लक्ष्मी को पलाश का फूल अर्पित करें. ये फूल धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे आर्थिक परेशानियां खत्म होती है. धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
ग्रह दोष होगा दूर - कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण मानसिक, आर्थिक और शारीरिक पीड़ा से गुजर रहे हैं तो भाई-बहन रक्षाबंधन के दिन रात में शिवलिंग का अभिषेक करें और चंद्रमा को अर्घ्य दें. सावन पूर्णिमा पर किया ये उपाय ग्रहों की अशुभता दूर करेगा, खुशियां आएंगी.
Motivational Quotes: कामयाबी चूमती है उनके कदम जिनमें होते हैं ये गुण, छू नहीं पाती मुश्किलें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें