Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के दिन मनाया जाने वाले हिंदू धर्म (Hindu Dharm) का खास पर्व है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.


रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं. बहन से राखी (Rakshi) बंधवाकर भाई यह प्रतिज्ञा लेता है कि वह जीवनभर हर कठिन से कठिन परिस्थिति में बहन की रक्षा करेगा. इसलिए राखी के इस सूत्र को रक्षासूत्र कहा गया है. क्योंकि इस धागे की डोर से बहन-भाई का प्रेम और विश्वास भी बंधा होता है.


रक्षाबंधन का पर्व पौराणिक काल से ही मनाया जा रहा है. धार्मिक व पौराणिक कथाओं में इसका वर्णन रामायण और महाभारत (Mahabharat) काल से मिलता है. अति प्राचीन पर्व होने के कारण रक्षाबंधन पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं भी जुड़ी हैं. इसलिए रक्षाबंधन पर इन परंपराओं और नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, तभी इसका शुभ फल मिलता है.


रक्षाबंधन से जुड़े कई मान्यताओं और नियमों में एक है राखी बंधवाते समय हाथ में नारियल (Coconut) रखना. दरअसल राखी बांधते समय बहन अपने भाई के हाथ में नारियल देती है. हाथ में नारियल रखकर भाई बहन से राखी बंधवाता है. आइये जानते हैं क्या है इसकी मान्यता.


राखी बंधवाते समय हाथ में क्यों रखना चाहिए नारियल


राखी बंधवाते समय हाथ में नारियल रखने के पीछे यह मान्यता है कि, भाई को खाली हाथ राखी नहीं बंधवानी चाहिए. राखी बंधवाते समय उसका हाथ हरा-भरा रहना चाहिए, जिससे की भाई के हाथ में सदैव मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास रहे. इसलिए आज भी इन मान्यता का पालन किया जाता है. लेकिन कुछ लोग राखी बांधते समय भाई के हाथ में सूखा नारियल जिसे गोला भी कहते हैं (Dry Cononut) रखते हैं या फिर कोई एक फल या मिठाई आदि रख देते हैं, जोकि गलत है.


इसलिए बहनें इस बात का ध्यान रखें कि, राखी बांधते समय भाई के हाथ में केवल पानी वाला नारियल ही रखें. इससे भाई की तरक्की होगी और उसके बाद धन की कमी नहीं रहेगी.


ये नियम भी हैं जरूरी (Raksha Bandhan Rules):



  • अगर भाई विवाहित है और आप भाई-भाभी को एक साथ राखी बांध रही हैं तो भाई के हाथ में पानी वाला नारियल रखें और भाभी की गोद में सूखा नारियल. मान्यता है कि इससे भाभी की झोली भरी रहती है.

  • अगर आप 2-3 भाईयों को राखी बांध रहे हैं तो एक ही पानी वाले नारियल या श्रीफल को बारी-बारी से भाईयों के हाथ में रख सकते हैं.

  • यदि नायिरल न हो तो कुछ रुपये रखकर भी राखी बांध सकते हैं. लेकिन फल या मिठाई जैसी चीजें भाई के हाथ में न रखें.

  • राखी बंधवाने के बाद भाईयों को श्रीफल बहन को वापिस कर देना चाहिए. इसे अपने पास नहीं रखें.

  • राखी वाले दिन भाईयों को अपनी बहन से कुछ लेना नहीं चाहिए, बल्कि राखी बंधवाने के बाद उन्हें उपहार या नेग देना चाहिए.

  • बहन भाई की कलाई पर राखी बांधते समय उसमें तीन गांठ लगाए.

  • राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन 18 या 19 अगस्त कब है, जानें राखी बांधने की सही डेट



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.