Raksha Bandhan 2024: बहनें इस मंत्र के साथ भाई की कलाई पर बांधे राखी
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को है. इस दिन भाई की तरक्की और खुशहाली के लिए बहनें मंत्र बोलते हुए राखी (Rakhi mantra) बांधें. जानें राखी बांधते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए.
Raksha Bandhan 2024: सावन के आखिरी दिन यानि सावन पूर्णिमा (Sawan purnima) पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. राखी (Rakhi) का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को पड़ रहा है.
मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में पूरी विधि अनुसार भाई की कलाई पर राखी बांधी जाए तो उसपर ईश्वर की कृपा बनी रहती है. राखी बांधते समय कुछ खास बातों का जरुर ध्यान रखें. मंत्र बोलते हुए राखी बांधने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जानें रक्षाबंधन पर बहनें किस मंत्र के साथ भाई को राखी बांधें.
रक्षाबंधन पर किस मंत्र से बांधें राखी ? (Raksha Bandhan Mantra)
हिंदू धर्म में कोई भी पवित्र कार्य मंत्रों के बिना पूरा नहीं माना जाता है. रक्षाबंधन के दिन भी बहनें भाई को कुमकुम का तिलक कर चावल लगाएं. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ. राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है इससे जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति और सफलता मिलती है.
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:।
अर्थात - ‘जो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधता हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा'
रक्षासूत्र या राखी कैसी होनी चाहिए ?
- रक्षासूत्र तीन धागों का होना चाहिए
- राखी में लाल-पीले रंग का धागा होना चाहिए
- कुछ न होने पर कलावा भी श्रद्धा पूर्वक बांध सकते हैं.
रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें ?
जन्माष्टमी पर राखी उतारने के बाद कहीं पेड़ के पास रख दें या फिर जल में बहा दें. राखी को कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए.
Kajari Teej 2024: कजरी तीज क्यों मनाई जाती है? अगस्त में कब है ये व्रत, जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.