Raksha Bandhan 2021 Date Shubh Muhurat: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं. रक्षाबंधन का पर्व आस्था और विश्वास का पर्व है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. रक्षा बंधन का पर्व सावन मास का महत्वपूर्ण पर्व है. पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा. 


रक्षाबंधन का पर्व अत्यंत शुभ और विशेष पर्व है. इस पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. रक्षाबंधन में भद्राकल का विचार करना बहुत ही जरूरी माना गया है. भाइयों की कलाई पर राखी बांधते समय राहु काल और भद्रा काल, दोनों का ही विचार करना चाहिए. मान्यता के अनुसार इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है. राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है.


भद्रा काल
पंचांग के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन के पर्व के दौरान भद्रा काल मान्य नहीं होगा. यानी इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया नहीं है. इसलिए 22 अगस्त 2021 को कोई भद्रा काल नहीं है. पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगी.


राहु काल
रक्षा बंधन के दिन 22 अगस्त 2021 को राहु काल का समय शाम 17 बजकर 16 मिनट 31 सेकेंड से शाम 18 बजकर 54 मिनट 05 सेकेंड तक रहेगा.


रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा. पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार 21 अगस्त 2021 को शाम 07 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक रहेगी.  22 अगस्त को पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 15 मिनट सुबह से शाम 05 बजकर 31 मिनट कर रहेगा. 


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक.


यह भी पढ़ें: 
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल


Venus Transit In Virgo 2021: कन्या राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और खर्चों के मामले में बरतें सावधानी, जानें राशिफल


Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष अमावस्या को लगेगा, इन तीन राशियों को रहना होगा सावधान