Raksha Bandhan Thali Items: रक्षाबंधन की पूजा थाली में इन चीजों को जरूर रखें, नहीं तो अधूरी है थाली
Raksha Bandhan 2022: निस्वार्थ प्रेम से भरा हुआ रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है और उनके प्यार को और मजबूत बनाता है. इस दिन राखी की थाली कैसे तैयार कर सकती हैं, आइए जानें-
Raksha Bandhan 2022 Aarti Thali: भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त 2022, दिन गुरुवार को है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस दिन भाई हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है. इस दिन बहन रक्षाबंधन की पूजा की थाली (Raksha Bandhan 2022 Puja Ki Thali) को सजाती हैं. शास्त्रों के अनुसार राखी की थाल में पूजा की सभी सामग्री को रखकर, बहन थाल सजाती है और तब राखी बांधती है तो भाई की आयु दीर्घ होने के साथ-साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन की थाली में किन-किन चीजों को रखना जरूरी होता है.
कब बांधे राखी
इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को. जिसके कारण। लोग समझ नहीं पा रहें कि रक्षाबंधन किस दिन मनाएं. पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. इस हिसाब से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है.
रक्षाबंधन पर इस तरह सजाएं आरती की थाली
राखी
राखी की थाली में रक्षा सूत्र को रखें. मान्यताओं के अनुसार भाई की कलाई में राखी बांधने से बुरी शक्तियां नष्ट होती हैं,
चंदन
चंदन बेहद पवित्र माना जाता है इसलिए रक्षाबंधन की थाली में चंदन जरूर रखें.चंदन से तिलक करने से भाई की दीर्घायु होती हैं और उन्हें कई तरह की ग्रहों से छुटकारा मिल सकता है.
अक्षत
हिंदू धर्म में हर शुभ अवसर पर अक्षत का इस्तेमाल जरूर किया जाता है.इस दिन अपने भाई के माथे पर अक्षत से तिलक करें. इससे उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा और नकारात्मक शक्तियां भी खत्म होगी.
नारियल
नारियल का इस्तेमाल हर शुभ काम पर किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं.
गंगाजल
गंगाजल भरा कलश थाली में जरूर रखें. यह रखना काफी शुभ माना जाता है. इस शुद्ध जल से ही टीका करें.
दीपक
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहने दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती हैं इसलिए दीपक जरूर रखें. इस दिन थाल में दीपक जलाने से भाई बहन का प्रेम पूरी तरह पवित्र बना रहता है.
मिठाई
बिना मिठाई के राखी की थाली अधूरी होती है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाई का मुंह मीठा कराने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है.
रूमाल
हिन्दू धर्म में राखी बांधते समय भाई के सिर को कपड़े से ढकना जरूरी होता है इसलिए एक रूमाल भी रखें.
ये भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2022 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये टोटके, घर में आएगी सुख और समृद्धि
Raksha Bandhan Stories: आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार , क्या है इससे जुड़ी कहानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें