Morari Bapu Ayodhya Ram Mandir Donor: राम मंदिर निर्माण के लिए कई दानवीरों, अरबपतियों और दिग्गजों ने दिल खोलकर दान किए और मंदिर निर्माण में सहयोग किया. मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले लोगों की सूची में आध्यात्मिक गुरु और कथा वाचक मोरारी बापू का भी नाम शामिल है. आइये जानते हैं राम मंदिर निर्माण में मोरारी बापू की भूमिका.
अयोध्या में बना रामलला का भव्य मंदिर दुनियाभर में चर्चा में है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान देश-दुनिया के कोन-कोने से प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.
आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे अधिक धनराशि दान की है. इसके साथ ही मोरारी बापू के फॉलोअर्स द्वारा भी मंदिर के लिए काफी फंड इकट्ठा किए गए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मोरारी बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11.3 करोड़ रुपये दान दिए हैं. साथ ही अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम में मौजूद उनके समर्थकों ने भी लगभग 8 करोड़ रुपये दान किए. खबरों के अनुसार राम मंदिर प्रोजेक्ट के लिए सबसे अधिक दान देने वालों में मोरारी बापू का नाम शामिल है.
कौन हैं मोरारी बापू, जो दान देने के मामले में हैं टॉप पर
गुरु मोरारी बापू चर्चित रामकथा वाचक हैं. इनका जन्म 25 सितंबर 1946 को गुजरात के महुआ के पास तालगरदजा ग्राम में हुआ. मोरारी बापू का पूरा नाम मोरारिदास प्रभुदास हरियाणी है.
मोरारी बापू देश से लेकर दुनियाभर में रामकथा का आयोजन कराते हैं. इनके कथा सुनाने का अंदाज बहुत खास होता है और कथा से दौरान ये पद्य, गद्य, सुविचार, कविता और शायरी में भी करते हैं. इसलिए इनकी कथा में भक्तों व श्रोताओं की काफी भीड़ जुटती है. देश-विदेश के दिग्गज कलाकार, राजनेता, उद्योगपति से लेकर आध्यात्मिक गुरु भी मोरारी बापू की कथा से जुड़ते हैं.
कथा के आयोजन के माध्यम से मोरारी बापू अच्छा धन कमाते हैं, लेकिन इन्हें साधारण और सरल जीवन जीना पसंद है. इसलिए ये अपनी कमाई का पैसा दान कर देते. मोरारी बापू हमेशा मानवता के लिए कल्याणकारी काम करते हैं, जिसके लिए इनकी प्रशंसा भी की जाती है.
ये भी पढ़ें: त्याग और भ्रातः प्रेम की मूर्ति हैं रामायण के 'भरत', भरत का एक ही मंत्र था मेरे तो राम दूसरा न कोई..
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.