Ram Darbar: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अपने अंतिम पड़ाव पर है. 22 जनवरी 2023 को इसका उद्घाटन किया जाएगा. त्रेतायुग से कलयुग यानी आज भी भगवान राम और माता सीता एक आदर्श दंपत्ति के रूप में जाने जाते हैं. मान्यता है कि पवित्र रामायण का पाठ करने, भगवान राम का पूजन करने से कार्य में कभी अड़चने नहीं आती.


संकट से मुक्ति मिलती है और जीवन शांतिपूर्ण तरीके से गुजरता है. अक्सर घरों में आपने राम दरबार की तस्वीर होगी लेकिन इसका महत्व क्या है, इसे घर में रखने से क्या लाभ होता है आइए जानते हैं.


राम दरबार की तस्वीर घर में रखने के लाभ (Ram Darbar Benefit)



  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में राम दरबार की स्थापना करने से परिवार में एकता बनी रहती है.

  2. रोजाना इनकी पूजा करने वालों के सारे संकट टल जाते हैं.

  3. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

  4. मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए राम दरबार की नित्य पूजा करना श्रेष्ठ माना जाता है.

  5. व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता और रचनात्मकता कला में वृद्धि होती है. अगर आप भी घर में राम दरबार की स्थापना करना चाहते हैं तो विधि जान लें.


राम दरबार में कौन-कौन है


राम दरबार में श्रीराम और सीता सिंहासन पर विराजित हैं और उनके एक ओर लक्ष्मण तो दूसरी ओर भरतजी खड़े हैं. नीचे बैठे हुए हनुमानजी और शत्रुघ्न जी हैं. ये राम राज्य का प्रतिनिधित्व करता है.


राम दरबार की पूजा विधि



  • घर में पीतल या चांदी बने राम दरबार को स्थापित कर रहे हैं तो पहले राम दरबार को दूध अर्पित करें और फिर दही, घी, गंगा जल और शहद अर्पित करें. पंचामृत को प्रसाद के तौर पर तैयार करें.

  • राम दरबार पीले रंग के कपड़े अर्पित करें. कुमकुम, हल्दी, गुलाल, अक्षत चढ़ाएं और फिर धूप-बत्ती जलाकर राम स्तुति करें.

  • कपूर की आरती करें. प्रसाद ग्रहण करके ही पूजा समाप्त करें. रोजाना पंचोपोचार विधि से उनकी पूजा करें.


Nostradamus Predictions 2024: साल 2024 में चीन युद्ध से लेकर भारत में नई खोज तक, जानें नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.