Bhumi Pujan Muhurat: भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न; 32 सेकंड का था भूमि पूजन का मुहूर्त
आज राम मंदिर का भूमि पूजन विशेष मुहूर्त में किया जाएगा. ये ऐसा शुभ मुहूर्त है जिसका निर्माण ग्रहों और नक्षत्र के दुर्लभ संयोग से बन रहा है. पीएम मोदी शतभिषा नक्षत्र में मंदिर का पूजन किया जाएगा.
LIVE
Background
नई दिल्ली: राम मंदिर का भूमि पूजन विशेष मुहूर्त में किया जाएगा. ये ऐसा शुभ मुहूर्त है जिसका निर्माण ग्रहों और नक्षत्र के दुर्लभ संयोग से बन रहा है. पीएम मोदी शतभिषा नक्षत्र में मंदिर का पूजन किया जाएगा.
बेहद सूक्ष्म शुभ मुहूर्त में पूजन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा. पूजन का शुभ मुहूर्त महज 32 सेकेंड का है. इस मुहूर्त में शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी रजत ईंटों को नींव में रखेंगे. भूमि पूजन में चांदी का प्रयोग अति शुभ माना जाता है.
मान्यता कि शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक मंदिर के लिए किया गया भूमि पूजन विशेष फलदायी होता है. शतभिषा नक्षत्र को समस्त प्रकार की अभिलाषा पूर्ण करने वाला नक्षत्र माना गया है. पंचांग के अनुसार इसी नक्षत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूजन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.
बताया जा रहा है राम मंदिर की भूमि पूजन की प्रक्रिया बीते 108 दिनों से जारी थी. 5 अगस्त को भूमि पूजन की प्रक्रिया का 109 वां दिन है. यह दिन शुभ माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार 5 अंक भगवान गणेश का अंक भी माना जाता है. क्योंकि इस अंक का संबंध बुध से है और बुध का संबंध भगवान गणेश है. भगवान गणेश को सभी देवों में प्रथम देवता का पद प्राप्त है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की स्तुति की जाती है. इस दृष्टि कोण से 5 अगस्त का दिन मंदिर भूमि पूजन के लिए विशेष माना जा रहा है.
पिछले दिनों से चली आ रही समस्याओं का निदान हो सकता है. रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. ग्रहों की स्थिति अच्छी है. संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. ऐसे में यदि आप जमीन या मकान खरीदने के लिए लोन लेने वाले है तो देरी न करें. ऑफिशियल कार्यों को अगले दिन के लिए टालना हानिकारक हो सकता है, इस लिए ऐसा न करें. गठिया रोग से पीड़ित लोग सेहत का ध्यान रखें और इलाज कराएं. घर से संबंधित रुके हुए इनटीरियर कार्य को निपटा सकते हैं. टेलीक्यूनिकेशन से संबंधित बिजनेस करने वालों को लाभ प्राप्त होगा.
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. करीब 500 साल से जिन लम्हों का इंतजार था, वो लम्हा आज अवधनगरी में फलीभूत हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी में पहुंचने के बाद भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. इसके बाद मोदी ने रामलला विराजमान में भगवान राम के सामने साष्टांग हुए और उनकी पूजा की.