Ram Lalla Pran Pratishtha Highlights: प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम ज्योति की लौ से जगमगाया देश का कोना-कोना, यहां देखें एक झलक

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरु कर दिया है. यहां पढ़ें राम मंदिर पर लाइव अपडेट.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Jan 2024 08:07 PM
माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुरधाम सजकर हुआ तैयार



देवी सीता की जन्मस्थली नेपाल के जनकपुरधाम को सोमवार को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए सजाया गया, मंदिर अधिकारियों ने जानकी मंदिर को मालाओं और फूलों से सजाया.

हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर मनाया गया दीपोत्सव




आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ. पीएम मोदी द्वरा इस शुभ कार्य को किया गया.  इस उपलक्ष में पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर भी दीपोत्सव मनाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने जलाई राम ज्योति


पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि "विश्व के सभी भक्तों को सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से सदैव ऊर्जा मिलती रहती है. आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और दृढ़ हो गया कि भारत के सभी लोगों के पास अपना स्वयं का सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो" उनके घरों की छत. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय यह लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" शुरू करेगी. इससे न केवल गरीबों का बिजली बिल कम होगा. मध्यम वर्ग, बल्कि भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनाएगा, ”.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुछ ऐसे दिख रहे राम लला







शीष पर मुकुट या किरीट
कुण्डल
कण्ठा
भगवान के हृदय में कौस्तुभमणि धारण कराया गया है
वैजयन्ती या विजयमाल
कमर में कांची या करधनी
भुजबन्ध या अंगद
कंकण/कंगन
मुद्रिका
पैरों में छड़ा और पैजनियां
भगवान के बाएं हाथ में स्वर्ण का धनुष है
भगवान के गले मेंरंग-बिरंगे फूलों की आकृतियों वाली वनमाला धारण करायी गयी है
भगवान के मस्तक परउनके पारम्परिक मंगल-तिलक को हीरे और माणिक्य से रचा गया है.
भगवान के चरणों के नीचे जो कमल सुसज्जित है
भगवान के प्रभा-मण्डल के ऊपर स्वर्ण का छत्र लगा है

राम मंदिर में पुरानी मूर्ति का क्या होगा

राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की पुरानी मूर्ति को भी नई मूर्ति के साथ ही स्थापित किया जाएगा. नई मूर्ति को अचल मूर्ति कहा जाएगा, जबकि पुरानी मूर्ति उत्सवमूर्ति के तौर पर होगी. श्रीराम से जुड़े सभी उत्सवों में उत्सवमूर्ति को ही शोभायात्रा में विराजमान किया जाएगा. वहीं नई मूर्तियां सदा गर्भ गृह में भक्तों के दर्शन के लिए होगी.

आम जनता के लिए राम मंदिर कब से खुलेगा ?

23 जनवरी से आम जनता को रामलला के दर्शन हो सकेंगे. इसकके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. दिन में तीन बार आरती होती है, इसके लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पास जरूर लेना पड़ेगा. जिनके पास पास होगा उन्हीं को आरती में शामिल होने की इजाजत मिलेगी

भक्तगण कितनी बजे कर सकेंगे रामलला के दर्शन

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब आम लोग भी अयोध्या राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. भक्तों के लिए राम मंदिर सुबह 07.00 से 11.30 तक खुला रहेगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7.30 तक दर्शन होंगे. दोपहर में ढाई घंटे मंदिर के कपाट बंद रहेंगे

राम मंदिर की विशेषता

- मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से आएगा. 
- मंदिर में 5 मंडप होंगे नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप
- राम मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है, इसे नागर शैली में बनाया गया है. 
- 3 मंजिला राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.
- मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप विराजित किया गया है. वहीं पहले तल पर श्रीराम का दरबार होगा.
- राम मंदिर में सोने से जड़ित दरवाजे हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं


प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद संध्या में जलेगी ‘राम ज्योति’

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. अब संध्या में राम ज्योति प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. अयोध्या में 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. वहीं रामभक्त और देशवासी भी आज अपने घर और दुकानों में राम ज्योति जलाएंगे.

प्रतिदिन तीन बार होगी रामलला की आरती, यहां देखें आरती का समय















श्रृंगार आरतीसुबह 06:30
भोग आरतीदोपहर 12:00
संध्या आरतीसंध्या 07:30
रामलला की प्रतिमा का वर्णन

रामलला की प्रतिमा 4.24 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी है. प्रतिमा का वजन करीब 200 किलोग्राम है. मस्तक पर सूर्य, स्वास्तिक, ॐ, गदा और चक्र है. मूर्ति में मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार बने हुए हैं निचले स्थान पर दाईं ओर हनुमान और बाईं ओर गरुड़राज हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली आरती

श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।

कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम्।
पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।


भजु दीन बंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकंदनम्।
रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद दशरथ नन्दनम्।।

सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारु उदारू अंग विभूषणं।
आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर-धूषणं।।

इति वदति तुलसीदास शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।
मम ह्रदय कुंज निवास कुरु कामादी खल दल गंजनम्।।

मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरों।
करुना निधान सुजान सिलू सनेहू जानत रावरो।।

एही भांती गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषी अली।
तुलसी भवानी पूजि पूनी पूनी मुदित मन मंदिर चली।।

दोहा- जानि गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल वाम अंग फरकन लगे।।

संजीवनी मुहूर्त में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में रामलला पधार चुके हैं. शुभ संजीवनी मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. संजीवनी मुहूर्त कालखण्ड की गणना के अनुसार इसमें 21 प्राण वाले (4 सेकंड का एक प्राण) 84 सेकंड के इस संजीवनी मुहूर्त में 84 लाख योनियों की प्राण शक्ति समाहित है. यही प्राण शक्ति अयोध्या में राम मंदिर को अनंत काल तक अक्षुण्य बनाए रखेगी.  

यहां करें राम लला के पहले दर्शन

यहां करें राम लला के पहले दर्शन, पीतांबर वस्त्र में मोह लेगी प्रभु श्रीराम की मोहिनी सूरत



प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी, दर्शन करें रामलला का भव्य रूप

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी आ चुकी है और वर्षों का इतंजार खत्म हो चुका है. पांच वर्ष के रूप में देशवासियों से रामलला के दर्शन किए. 

पुनि मंदिर महँ बात जनाई। आवत नगर कुसल रघुराई।।

वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है और अयोध्यानगरी में राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है.























प्रधानमंत्री मोदी रामलला की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
इसके  बाद पीएम मूर्ति से पर्दा हटाएंगे.
रामलला की आंखों में काजल लगाया जाएगा.
भगवान को सोने के वस्त्र पहनाए जाएंगे. 
रामलला को 56 भोग लगाए जाएंगे.
विशेष पूजा 84 सेकंड में सपन्न होगी.

Yam Niyam: यम-नियम अनुष्ठान क्या होता है, जिसका पीएम मोदी कर रहे हैं पालन

प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू, घर पर रहकर लाइव करें दर्शन

राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. आप घर पर रहकर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दर्शन कर सकते हैं और इस पावन व ऐतिहासिक दिन के साक्षी बन सकते हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर चुके हैं. बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने हैं और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है.

भगवान राम को आइना क्यों दिखाया जाएगा

प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान के आंखों में पट्टी बांधी जाती है और प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद आंखों की पट्टी को हटाया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के विग्रह में जन्मी ऊर्जा व तरंगों को भगवान के अलावा और कोई नहीं देख सकता. विग्रह की आंख खुलते ही दर्पण दिखाने से वह चकनाचूर हो जाता है. दर्पण का टूटना इस बात का प्रमाण है कि, प्रतिमा में देवतत्व का वास हो गया है.

श्रीराम का स्मरण अपरंपार



अर्थ है, रामजी का जीवन अपरंपार है, उन्हें समझना कठिन है. लेकिन राम को जाना जा सकता है केवल प्रेम और भक्ति से. तो आइये अंत:करण के प्रेम भाव से राम का स्मरण करें.

अयोध्या में ये रहेगा पूजा मुहूर्त

रामलला का पूजन और प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होगी. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड है. ये मुहूर्त काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है.

सज गया रघुनंदन का दरबार बस कुछ समय का इंतजार

अयोध्या रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह से तैयार है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 84 सेकंड में पूरी की जाएगी. दोपहर12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगी.

रामचरितमानस का पाठ करें

प्राण प्रतिष्ठा के समय घर में रहते हुए रामचरितमानस के बाल कांड का पाठ करें. इसके साथ ही राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करें. इससे घर पर रहकर भी आप प्रभु श्री राम की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के समय घर में बजाएं शंख

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर घर में शंखनाद कर खुशी मनाएं. इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी ही और घर का वातावरण भी पवित्र होगा. प्रभु श्री राम की कृपा घर के सदस्यों पर बनी रहेगी. राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर अपने घर के बाहर हल्दी के जल का छिड़काव करें. घर में पूजा-पाठ और हवन करें.

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भेजें ये शुभकामनाएं

श्रीराम की निकली सवारी, 
श्रीराम की लीला है न्यारी, 
एक तरफ लक्ष्मण, 
एक तरफ सीता 
बीच में जगत के पालनहारी, 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024


जीवन की मुश्किलें 
अब आसान हो गयी 
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई.


जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,
उनके चरणों में दिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
राम मंदिर की शुभकामनाएं.



सजा दो घर को गुलशन सा, 
अवध में श्री राम आ रहे हैं
राम मंदिर की शुभकामनाएं.


ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले 
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!



त्योहार याद दिलाते हैं 
कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है,
आपको व आपके परिवार को 
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!

रामलला की आरती

आरती कीजे श्री रामलला की । पूण निपुण धनुवेद कला की ।।
धनुष वान कर सोहत नीके । शोभा कोटि मदन मद फीके ।।
सुभग सिंहासन आप बिराजैं । वाम भाग वैदेही राजैं ।।
कर जोरे रिपुहन हनुमाना । भरत लखन सेवत बिधि नाना ।।
शिव अज नारद गुन गन गावैं । निगम नेति कह पार न पावैं ।।
नाम प्रभाव सकल जग जानैं । शेष महेश गनेस बखानैं
भगत कामतरु पूरणकामा । दया क्षमा करुना गुन धामा ।।
सुग्रीवहुँ को कपिपति कीन्हा । राज विभीषन को प्रभु दीन्हा ।।
खेल खेल महु सिंधु बधाये । लोक सकल अनुपम यश छाये ।।
दुर्गम गढ़ लंका पति मारे । सुर नर मुनि सबके भय टारे ।।
देवन थापि सुजस विस्तारे । कोटिक दीन मलीन उधारे ।।
कपि केवट खग निसचर केरे । करि करुना दुः ख दोष निवेरे ।।
देत सदा दासन्ह को माना । जगतपूज भे कपि हनुमाना ।।
आरत दीन सदा सत्कारे । तिहुपुर होत राम जयकारे ।।
कौसल्यादि सकल महतारी । दशरथ आदि भगत प्रभु झारी ।।
सुर नर मुनि प्रभु गुन गन गाई । आरति करत बहुत सुख पाई ।।
धूप दीप चन्दन नैवेदा । मन दृढ़ करि नहि कवनव भेदा ।।
राम लला की आरती गावै । राम कृपा अभिमत फल पावै ।

भगवान राम के चमत्कारी मंत्रों का करें जाप

रां रामाय नम: 
श्रीराम जय राम, जय जय राम
ॐ रामाय हुं फट् स्वाहा
ॐ रामचंद्राय नमः 
ॐ रामभद्राय नमः 
ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा 
ॐ नमो भगवते रामचंद्राय 
ॐ रामाय धनुष्पाणये स्वाहाः 

प्राण प्रतिष्ठा के समय गाएं राम जन्म के बधाई गीत

ठुमक चलत रामचंद्र
ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां


किलकि किलकि उठत धाय गिरत भूमि लटपटाय,
धाय मात गोद लेत दशरथ की रनियां


अंचल रज अंग झारि विविध भांति सो दुलारि,
तन मन धन वारि वारि कहत मृदु बचनियां,


विद्रुम से अरुण अधर बोलत मुख मधुर मधुर,
सुभग नासिका में चारु लटकत लटकनियां,


तुलसीदास अति आनंद देख के मुखारविंद
रघुवर छबि के समान रघुवर छबि बनियां.


 


जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री ,
दो सब को ये पैगाम घर घर जाओ री


कौशल्या रानी को सब दो बधाई,
माता केकई को सब दो बधाई,
माता सुमित्रा को सब दो बधाई,
आई रे बड़ी शुभ घड़ी आई,
देखो प्रगटे है चारो लाल मन हर्षायो री


सारे नगर में बाजे बधाई, 
आज अयोद्या में बजे बधाई,
आई रे बड़ी शुभ घड़ी आई ,
सावन की जैसे बरसा छाई,
पावन है दिन का भाग, दिप झलाओ री


बँधन बार बंधाओ घर घर मे, 
देव ऋषि हरसे अम्बर में,
भक्तो के पुराण काम खुशिया मनाओ री,


जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री
जन्मे अवध में राम मंगल गाओ री

आज घर पर इस तरह करें भगवान राम की पूजा

सबसे पहले जल्द उठकर स्नान कर खुद को पवित्र कर लें. स्वच्छ कपड़े पहनें. जिस स्थान पर भगवान राम की तस्वीर या राम दरबार रख रहे हैं, उस जगह को गंगाजल से शुद्ध कर लें. लकड़ी के पाटे पर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान राम की मूर्ति स्थापित करें. इसके साथ ही कलश की भी स्थापना करें. कलश पूजन के बाद धरती मां की पूजा करें. भगवान राम के कमल चरणों में दूध,दही,घी,गंगा जल और शहद अर्पित करें. भगवान राम को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें. पुष्‍प,रोली और अक्षत से भगवान राम की पूजा  करें. घी के दीपक और कपूर से भगवान राम की आरती उतारें. पूजन के बाद पंचामृत को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें.

आज बजेंगे ये वाद्ययंत्र

मंगल ध्‍वनि कार्यक्रम में आने वाले वाद्य यंत्रों में यूपी से पखावज, बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, महाराष्ट्र से सुंदरी, ओडिशा से मर्दाला, एमपी से संतूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ से तंबूरा शामिल हैं. वहीं दिल्ली से आई शहनाई, राजस्थान से रावण हत्था, पश्चिम बंगाल से श्रीखोल और सरोद, आंध्र प्रदेश से घाटम, झारखंड से सितार, गुजरात से संतार, गुजरात से पखावज, उत्तराखंड से हुड़का, और तमिलनाडु से नागस्वरम, ताविल और मृदंगम शामिल हैं. 

10 बजे मंगल ध्वनि का होगा भव्य वादन

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. इसमें 50 से ज्यादा मनोरम वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे. करीब 2 घंटे तक यह मंगल ध्‍वनि गूंजेगी.

प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर करें ये काम

आज प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का मुहूर्त सभी लोगों के लिए विशेष माना जा रहा है. घर पर रहते हुए भी इस शुभ मुहूर्त का लाभ उठाया जा सकता है. पंडितों का कहना है कि इस शुभ मुहूर्त पर हर किसी को घर में रहते भगवान राम और राम भक्त हनुमान के मंत्रों का जाप करना चाहिए. आप हनुमान चालीसा, अष्टक या सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं. इससे आप पर श्री राम की कृपा बरसेगी.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर बन रहे हैं कई शुभ योग

आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर ब्रह्म योग,इंद्र योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. आज अभिजीत मुहूर्त का दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

आज राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर  45 मिनट के बीच होने की उम्मीद है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा.

क्या है भव्य राम मंदिर की विशेषताएं ?

मंदिर में प्रवेश पूर्वी दिशा से होगा और निकासी दक्षिण दिशा से होगी. मंदिर की पूरी संरचना तीन मंजिला होगी. श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी. पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरा शहर हुआ राममय

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में रंगा हुआ है इसलिए कहा जा रहा है कि अयोध्या राममय हो रही है. यहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

स्टेशनों पर यात्रियों को अयोध्या का सीधा प्रसारण दिखाएगा रेलवे

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की विधि सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरु होगी. इस धार्मिक कार्यक्रम को देश भर के लोग लाइव टेलीकास्ट देखेंगे. रेलवे ने सोमवार को स्टेशन पर यात्रियों के लिए सीधे प्रसारण की तैयारी की है. रेल प्रशासन के अनुसार इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए मुख्यालय से लिंक मिला है. स्टेशनों पर रेल डिस्प्ले नेटवर्क के जरिए स्क्रीनों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन जनता के खुल जाएगा राम मंदिर

राम भक्तों को सालों से जिस पल का इंतजार था उसके लिए अब केवल कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. इस भव्य पल के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. मौका है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का. इस समारोह के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे और सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे. इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला का जागरण

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामलला मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि रामलला के मंदिर में आज जागरण भी होगा. उन्होंने कहा कि आज एक विशेष किस्म की अघोर पूजा भी होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. इस दिन को और ऐतिहासिक बनाते हुए रामलला के विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की जाएगी. कार्यक्रम और पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों की वर्षा को लेकर सेना से बात हो रही है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले फूलों और लाइटों से सजा राम मंदिर

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. सजावट के बाद मंदिर को जगमगाते हुए देखा जा सकता है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. सजावट के बाद मंदिर को जगमगाते हुए देखा जा सकता है.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि से गूंजेगा भव्य राम मंदिर

श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी. यह भव्य संगीत कार्यक्रम हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक होगी, जो प्रभु श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करने का कार्य करेगी.

बैकग्राउंड

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: 22 जनवरी, 2024 सोमवार का दिन बहुत खास है. यह महज एक तारीख नहीं बल्कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. लेकिन यह कोई साधारण तारीख नहीं है. बल्कि इसके पीछे बहुत अहम कारण है. दरअसल 22 जनवरी को पंचांग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त रहेगा और इसके साथ ही इस तिथि पर कई शुभ संयोगों का भी निर्माण होगा. इसीलिए इस शुभ दिन को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है.


अभिजीत मुहूर्त में हुआ था रामलला का जन्म
त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. इस मुहूर्त को बहुत ही शुभ माना गया है. अभिजीत मुहूर्त में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान की मूर्ति सदैव मंदिर में विराजमान रहेगी. रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सोमवार, 22 जनवरी, सोमवार की तिथि तय की गई है. पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त तो रहेगा ही, साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग जैसे शुभ योगों का भी निर्माण होगा. लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा के लिए केवल 84 सेंकड का ही शुभ मुहूर्त रहेगा, जिसे 22 जनवरी को 12:29:18 सेकंड से 12:30:32 सेकंड में किया जाएगा.


रामानंदी परंपरा से ऐसे होगी रामलला की पूजा (Ram lala Pujan vidhi)



  • रामलला को सुबह जगाने से पूजन शुरू होता है. इसके बाद उन्हें शहद और चंदन का लेप लगाने, स्नान करवाने से लेकर वस्त्र पहनाया जाता है.

  • रामानंदी परंपरा के अनुसार हर दिन और मौसम के हिसाब से अलग-अलग वस्त्र पहनाए जाते हैं. गर्मियों में सूती और हल्के वस्त्र तो जाड़े में स्वेटर और ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं.

  • समस्ता प्रक्रिया मंत्रोच्चारण के साथ की जाती है. दोपहर भोग के बाद श्रीराम विश्राम करते हैं.


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, कब क्या होगा? एक क्लिक में जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.